नया फोन खरीदते वक्त ये गलतियां करना पड़ेगा भारी, बाद में हाथ मलते रह जाएंगे
नया फोन खरीदते वक्त लाखों ग्राहक जल्दबाजी में कुछ गलतियां कर बैठते हैं। बेहद जरूरी है कि आप फोन खरीदते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखें। हम उन बातों की लिस्ट आपके लिए लेकर आए हैं।

नया स्मार्टफोन खरीदना हमेशा ही बेहतरीन अनुभव होता है, लेकिन कई बार हम जल्दबाजी में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिनके बारे में बाद में पछतावा होता है। कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है और कुछ गलतियां अवॉइड करते हुए ही आप बेस्ट स्मार्टफोन का चुनाव कर सकेंगे। इसलिए, नया स्मार्टफोन खरीदने से पहले इन बातों का ध्यान जरूर रखें।
1. केवल कीमत पर ध्यान ना दें
हमेशा कीमत के साथ-साथ फोन की क्वालिटी, कैमरा, बैटरी लाइफ और प्रोसेसर पर भी गौर करें।इसके अलावा किसी नए ब्रैंड के बजाय जाने-माने ब्रैंड के फोन को प्राथमिकता दें, ताकि आपको बाद में कोई समस्या न आए और आसानी से सर्विस सेंटर उपलब्ध हो।
2. फीचर्स पर आंखें बंद कर भरोसा ना करें
सबसे पहले उन फीचर्स को ही चुनें, जो आपके लिए जरूरी हैं। सभी फीचर्स वाले फोन महंगे होते हैं और कई बार उनके एडवांस्ड फीचर्स का इस्तेमाल हम कभी नहीं करते। साथ ही अपने रोजमर्रा के इस्तेमाल के हिसाब से फोन चुनें। अगर आप गेमिंग करते हैं तो एक अच्छा प्रोसेसर वाला फोन चुनें, और अगर आप सिर्फ सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो एक सामान्य प्रोसेसर वाला भी काफी होगा।
3. ऑफर्स में आसानी से ना फंसें
ऑफर्स की शर्तों को ध्यान से पढ़ें। उदाहरण के लिए कई बार केवल चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ भी डिस्काउंट मिलता है। इसके अलावा केवल ऑफर देखकर कोई भी फोन ना खरीदें, बल्कि अपनी जरूरतों के अनुसार फोन चुनें।
4. केवल सेलर की बात पर भरोसा ना करें
किसी भी फोन को खरीदने से पहले उसके बारे में ऑनलाइन रिव्यू पढ़ें और अन्य लोगों से बात करें। सीधे स्टोर या दुकान पर जाकर वही फोन ना चुनें, जिसे सेलर अच्छा कह रहा है। आप चाहें तो अलग-अलग दुकानों में जाकर कीमतों की तुलना कर सकते हैं।
5. गैर-जरूरी एक्सेसरीज ना खरीदें
केवल उन एक्सेसरीज को खरीदें जो आपको जरूरी लगते हैं। जैसे कि एक अच्छा कवर और स्क्रीन गार्ड लेना काफी होगा। बेवजह के लेंस प्रोटेक्टर्स और डेकोरेटिव कोटिंग की जरूरत नहीं होती।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।