आसुस लाया पांच पावरफुल लैपटॉप, इनमें 32GB तक रैम और 200W तक फास्ट चार्जिंग; इतनी है कीमत
आसुस ने नए ROG Zephyrus, TUF Gaming, ProArt, Zenbook और Vivobook लैपटॉप मॉडल लॉन्च कर दिए हैं, जिन्हें आम उपभोक्ताओं, क्रिएटर्स और गेमर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। देखें अलग-अलग मॉडल की कीमत
आसुस ने भारत में AMD के Zen 5 'Strix Point' रेजेन एपीयू और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स से लैस नए लैपटॉप मॉडल लॉन्च कर दिए हैं। नए लैपटॉप में ROG Zephyrus, TUF Gaming, ProArt, Zenbook और Vivobook मॉडल शामिल हैं, जिन्हें आम उपभोक्ताओं, क्रिएटर्स और गेमर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। आसुस के सभी नए लैपटॉप विंडोज 11 पर चलते हैं और OLED स्क्रीन से लैस हैं। ये एनवीडिया जीफोर्स या एएमडी रेडियन जीपीयू से भी लैस हैं। मजबूती के लिए, कुछ लैपटॉप में MIL-STD 810H ड्यूरेबिलिटी रेटिंग भी मिलती है।
इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत
आसुस के नए लैपटॉप मॉडल कंपनी के अपने ई-शॉप, अमेजन, फ्लिपकार्ट, क्रोमा और देशभर के अन्य बड़े फॉर्मेट रिटेल (LFR) स्टोर सहित कई ऑनलाइन ऑफलाइन रिटेल चैनल्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। आप अलग-अलग मॉडल की कीमत नीचे देख सकते हैं।
Asus ProArt PX13 की कीमत 1,79,990 रुपये है और इसे आसुस स्टोर्स, क्रोमा, आसुस ई-शॉप, फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीदा जा सकगेा।
Asus Zephyrus G16 (32GB+2TB) की कीमत 2,49,990 रुपये है और उसे आसुस स्टोर्स, आसुस ई-शॉप, फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीदा जा सकेगा।
Asus Zephyrus G16 (16GB+1TB) की कीमत 1,94,990 रुपये है और उसे आसुस स्टोर्स, आसुस ई-शॉप, फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीदा जा सकेगा।
Asus TUF Gaming A14 की कीमत 1,69,990 रुपये है और इसे आसुस स्टोर्स, आसुस ई-शॉप, फ्लिपकार्ट, अमेजन और लार्ज फॉर्मेट रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।
Asus Zenbook S 16 OLED की कीमत 1,49,990 रुपये है और इसे आसुस ई-शॉप, फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीदा जा सकेगा।
Asus Vivobook S 14 OLED की कीमत 1,24,990 रुपये है और इसे आसुस स्टोर्स, लॉर्ज फॉर्मेट रिटेल स्टोर्स, आसुस ई-शॉप, फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीदा जा सकेगा।
ऐप्पल मैकबुक यूजर सावधान, पीसी में घुसकर डेटा चुरा रहा यह मैलवेयर, ऐसे रहें सेफ
Asus ProArt PX13 के बेसिक स्पेसिफिकेशन
नया आसुस प्रोआर्ट PX13 लैपटॉप रेजेन AI 9 एचएक्स 370 प्रोसेसर से लैस है, जिसे एनवीडिया जीफोर्स आरटीएक्स 4050 जीपीयू और एएमडी रेडियन 890M ग्राफिक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें 24GB एलपीडीडीआर5एक्स रैम और 1TB NVMe एसएसडी स्टोरेज है। इसमें 400 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ 13.3 इंच का 3K डिस्प्ले है।
प्रोआर्ट PX13 में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन में वाई-फाई 7 और ब्लूटूथ 5.4 शामिल हैं। यह यूएसबी 3.2 जेन 2 टाइप-ए पोर्ट, दो यूएसबी 4 टाइप-सी पोर्ट और एक एचडीएमआई 2.1 पोर्ट से लैस है। लैपटॉप में फुल-एचडी इंफ्रारेड (IR) कैमरा भी है और इसमें 200W चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ चार-सेल 73Wh बैटरी है। इसकी MIL-STD 810H ड्यूरेबिलिटी रेटिंग है।
Asus ROG Zephyrus G16 और TUF Gaming A14 के स्पेसिफिकेशन
आसुस ने आरओजी जेफिरस G16 और टीयूएफ गेमिंग A14 दोनों लैपटॉप को रेजेन AI 9 एचएक्स 370 प्रोसेसर के साथ 32GB तक एलपीडीडीआर5एक्स मेमोरी से लैस किया है। आरओजी जेफिरस G16 और टीयूएफ गेमिंग A14 जीफोर्स आरटीएक्स 4060 जीपीयू से लैस हैं, लेकिन पहला जीफोर्स आरटीएक्स 4070 ग्राफिक्स के साथ भी उपलब्ध है।
आरओजी जेफिरस G16 मॉडल में 240 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 16-इंच 2.5K OLED स्क्रीन है, जबकि आसुस टीयूएफ गेमिंग A14 मॉडल में 165 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 400 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 14-इंच आईपीएस डिस्प्ले है। दोनों डिस्प्ले एनवीडिया जी-सिंक सपोर्ट देते हैं।
आसुस के अनुसार, दोनों लैपटॉप मॉडल में प्रोआर्ट पीएक्स13 मॉडल की तरह ही वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है। इनमें एक यूएसबी 4 टाइप-सी पोर्ट, एक यूएसबी 3.2 जेन 2 टाइप-सी पोर्ट, दो यूएसबी 3.2 जेन 2 टाइप-ए पोर्ट, एक एचडीएमआई 2.1 पोर्ट, एक एसडी कार्ड रीडर और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक है।
कंपनी के अनुसार, जेफिरस G16 मॉडल में 90Wh की बैटरी और सिंगल जोन आरजीबी बैकलाइटिंग वाला कीबोर्ड है, जबकि टीयूएफ गेमिंग A14 मॉडल में 73Wh की बैटरी है और इसमें व्हाइट ब्लैकलाइट के साथ चिकलेट कीबोर्ड है।
Asus Zenbook S 16, Vivobook S 14 के स्पेसिफिकेशन
आसुस जेनबुक एस 16 और वीवोबुक एस 14, दोनों ही फोन रेजेन एआई 9 एचएक्स 370 एपीयू के साथ एएमडी रेडियन 890M ग्राफिक्स, 32GB तक एलपीडीडीआर5एक्स रैम और 1TB तक NVMe एसएसडी स्टोरेज से लैस हैं। 16-इंच और 14-इंच मॉडल , दोनों ही 3K OLED स्क्रीन के साथ 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 400 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आते हैं।
बड़े जेनबुक एस 16 मॉडल में 78Wh की बैटरी है और इसमें यूएसबी 3.2 जेन 2 टाइप-ए पोर्ट, दो यूएसबी 4 टाइप-सी पोर्ट, एक एचडीएमआई 2.1 पोर्ट, एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक है। वहीं, 14-इंच मॉडल में 75Wh की बैटरी है और यह यूएसबी 3.2 जेन 1 टाइप-सी पोर्ट, दो यूएसबी 3.2 जेन 1 टाइप-ए पोर्ट, एक यूएसबी 4 टाइप-सी पोर्ट, एक एचडीएमआई 2.1 पोर्ट, एक 3.5 एमएम ऑडियो पोर्ट और एक माइक्रोएसडी कार्ड रीडर से लैस है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।