Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़एप्सMade in India game FAUG live on google play store for pre-registration

मेड इन इंडिया गेम FAU-G गूगल प्ले पर लाइव, शुरू हुआ प्री-रजिस्ट्रेशन

पबजी मोबाइल के बैन होने पर आए मेड इन इंडिया गेम FAU-G का गूगल प्ले स्टोर पर प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। इस गेम की घोषणा सितंबर में की गई थी और उस समय कहा गया था कि गेम अक्टूबर में लाया जाएगा।...

Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 1 Dec 2020 09:29 AM
share Share
Follow Us on


पबजी मोबाइल के बैन होने पर आए मेड इन इंडिया गेम FAU-G का गूगल प्ले स्टोर पर प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। इस गेम की घोषणा सितंबर में की गई थी और उस समय कहा गया था कि गेम अक्टूबर में लाया जाएगा। हालांकि इसके आने में थोड़ी देरी हो गई। प्री-रजिस्ट्रेशन का लिंक गूगल प्ले पर लाइव हो गया है। रजिस्टर करने वाले यूजर्स को गेम उपलब्ध होने पर गूगल प्ले की तरफ से नोटिफाई किया जाएगा। 

क्या है FAU-G गेम
बता दें कि भारत में काफी पॉप्युलर हुए पबजी मोबाइल गेम के बैन होने पर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और गेम क्रिएटर कंपनी nCore Games ने मिलकर फौजी गेम की घोषणा की थी। FAU-G का मतलब Fearless And United: Guards है। गेम कंपनी का कहना है कि यह मोबाइल गेम भारतीय सीमा पर तैनात जवानों को समर्पित है। नवंबर में गेम का टीजर भी जारी किया गया था। टीजर के मुताबिक, पहला एपिसोड चीन और भारतीय सेना के बीच हुई 'गलवान घाटी झड़प' पर आधारित हो सकता है। हालांकि डिस्क्रिप्शन में साफतौर पर ऐसा नहीं लिखा गया है। 

इस तरह करें FAU-G के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन 
प्री-रजिस्ट्रेशन की घोषणा कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर की है। 
सबसे पहले यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर पर FAU-G का प्री-रजिस्ट्रेशन पेज खोलना होगा। 
आप चाहें तो इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं।

यहां आपको Pre-register बटन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें। 
अब एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा जिसमें लिखा होगा, 'जब गेम रिलीज होगा हम आपको नोटिफाई कर देंगे।' 
यहां आपको दो ऑप्शन भी दिखाई देंगे- Install When Available और OK.
अपनी पसंद का विकल्प चुन लें। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें