Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़apple removes iphone 15 pro and 15 pro max along with iphone 13 from its website after iphone 16 launch

iPhone 16 सीरीज लॉन्च होते ही ऐपल ने दिया झटका, वेबसाइट से हुए गायब ये फोन, iPhone 15 Pro भी लिस्ट में

ऐपल ने अपने तीन पुराने फोन्स को वेबसाइट से हटा दिया है। जिन फोन को वेबसाइट से हटाया गया है, उनमें आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स के साथ आईफोन 13 भी शामिल है। स्टॉक रहने तक आप इन फोन को ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीद सकेंगे।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 05:03 AM
share Share

ऐपल ने अपनी iPhone 16 सीरीज के फोन्स को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में कंपनी चार मॉडल- iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max ऑफर कर रही है। नए फोन्स को लॉन्च करने के साथ ही ऐपल ने अपने कुछ पुराने आईफोन्स को वेबसाइट से हटा दिया है। जिन आईफोन्स को वेबसाइट से रिमूव किया गया है, उनमें iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max और iPhone 13 शामिल हैं। अगर आप इन फोन को कंपनी की वेबसाइट से खरीदने की सोच रहे थे, तो अब आप ऐसा नहीं कर पाएंगे।

अच्छी खबर यह है कि आप अभी भी इन फोन को ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स, रिटेल स्टोर्स और ऑथराइज्ड ऐपल रिटेलर्स से खरीद सकते हैं। स्टॉक खत्म होने के बाद आप यहां से भी इन ऐपल डिवाइसेज को नहीं खरीद सकेंगे। आईफोन 15 प्रो और 15 प्रो मैक्स में कंपनी ऐपल इंटेलिजेंस फीचर भी ऑफर करती है। हर जगह से स्टॉक खत्म होने के बाद ऐपल इंटेलिजेंस फीचर के लिए आपके पास केवल आईफोन 16 सीरीज का ही ऑप्शन बचेगा।

ऐपल

आईफोन 15 प्रो और 15 प्रो मैक्स के फीचर और स्पेसिफिकेशन
आईफोन 15 प्रो में 6.1 इंच और प्रो मैक्स में 6.7 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है। ये फोन A17 Pro प्रोसेसर पर काम करते हैं। फोटोग्राफी के लिए इनमें एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 48 मेगापिक्सल के मेन सेंसर के साथ एक दो 12 मेगापिक्सल के कैमरे मौजूद हैं। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों फोन में कस्टमाइजेबल ऐक्शन बटन भी दिया गया है।

आईफोन 13 की बात करें, तो इस फोन में 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है। फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 12 मेगापिक्सल के दो कैमरे शामिल हैं। वहीं, सेल्फी के लिए आईफोन 13 में आपको 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। यह फोन A15 बायोनिक चिपसेट पर काम करता है।

(Photo: Digital Trends)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें