Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़apple releases latest update with apple intelligence for beta users

ऐपल ने रोलआउट किया अपना सबसे बड़ा ओएस अपडेट, Apple Intelligence के साथ बहुत कुछ है खास

ऐपल ने अपने लेटेस्ट iOS 18.1 के साथ iPadOS 18.1 और macOS Sequoia 15.1 के पहले बीटा डिवेलपर को रिलीज कर दिया है। इसमें कंपनी ऐपल इंटेलिजेंस फीचर्स के अर्ली वर्जन को भी ऑफर कर रही है। अपडेट को अभी कुछ खास डिवाइसेज के लिए ही रिलीज किया गया है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 30 July 2024 02:00 AM
share Share

ऐपल (Apple) के नए ओएस यानी iOS 18.1 का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने अपने लेटेस्ट iOS 18.1 के साथ iPadOS 18.1 और macOS Sequoia 15.1 के पहले बीटा डिवेलपर को रिलीज कर दिया है। इसमें कंपनी ऐपल इंटेलिजेंस फीचर्स के अर्ली वर्जन को भी ऑफर कर रही है। ऐपल के इन जेनरेटिव एआई फीचर्स को अब डिवेलपर्स अपने डिवाइसेज में टेस्ट कर सकते हैं। कंपनी के नए बीटा ओएस मौजूदा iOS 18, iPadOS 18 और macOS Sequoia 15 के साथ रन करेंगे। इन्हें अभी कुछ खास डिवाइसेज के लिए ही रिलीज किया गया है।

इन iPhone और iPad को सपोर्ट करता है नया ओएस
नए ओएस को iPhone 15 Pro और Pro Max मॉडल्स पर यूज किया जा सकता है। इसके अलावा ये M1 या नए चिप्स पर काम करने वाले iPad और ऐपल सिलिकॉन मैक को भी सपोर्ट करता है। ऐपल इंटेलिजेंस में ऑफर किए जा रहे नए फीचर्स की बात करें, तो इसमें टेक्स्ट इंप्रूवमेंट के लिए राइटिंग टूल, बेहतर सिरी कैपेबिलिटी, स्मार्ट ईमेल और मेसेज फंक्शन और अडवांस फोटो सर्च और ऑर्गनाइजेशन शामिल हैं। डिवेलपर्स को इन नए फीचर को यूज करने के लिए सेटिंग्स ऐप में वेटलिस्ट ऑप्शन को चुनना होगा। इसके कुछ घंटे बाद कंपनी की तरफ से डिवेलपर्स को इनका ऐक्सेस मिल जाएगा।

ये भी पढ़े:फोटो एडिटिंग के लिए ये AI ऐप सबसे जबरदस्त, फ्री में होगा काम, गजब हैं फीचर

नहीं मिला चैटजीपीटी और इमेज प्लेग्राउंड वाला फीचर
नए अपडेट को लेकर यूजर्स काफी एक्साइटेड थे, लेकिन चैटजीपीटी इंटिग्रेशन, इमेज प्लेग्राउंड और Genmoji की कमी यूजर्स को काफी खल रही है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी रेग्युलर अपडेट्स के जरिए नए ओएस में इन फीचर्स को ऑफर करना शुरू करेगी। बताते चलें कि ऐपल इंटेलिजेंस अभी बीटा वर्जन में ही उपलब्ध होगा। कंपनी इस साल के आखिर में इसके पब्लिक बीटा वर्जन को रोलआउट कर सकती है। हालांकि, अभी इसकी डेट को कन्फर्म नहीं किया गया है।

(Photo: CNET)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें