Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़apple is targeting DSLR camera users with the new camera control button on iphone 16 here is how

DSLR कैमरा की जगह लेगा Apple iPhone 16? नए कैमरा कंट्रोल बटन से मार्केट में हलचल

ऐपल अपने लेटेस्ट iPhone 16 लाइनअप के साथ DSLR कैमरा यूजर्स को निशाना बना रहा है। नए कैमरा कंट्रोल बटन के साथ इन यूजर्स को खास हार्डवेयर एक्सपीरियंस भी मिलने वाला है।

DSLR कैमरा की जगह लेगा Apple iPhone 16? नए कैमरा कंट्रोल बटन से मार्केट में हलचल
Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Sep 2024 01:13 AM
हमें फॉलो करें

स्मार्टफोन्स में मिलने वाली कैमरा की क्वॉलिटी दिनों-दिन बेहतर होती जा रही है और मौजूदा सेंसर्स को भी अपग्रेड किया जा रहा है। ऐसे में सवाल बार-बार उठता है कि क्या स्मार्टफोन कैमरा कभी DSLR कैमरा की छुट्टी कर सकता है। टेक कंपनी Apple ने अपने लेटेस्ट iPhone 16 लाइनअप के साथ इस दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। ऐसा लग रहा है कि ऐपल अब DSLR कैमरा मार्केट में अपने iPhones को एक विकल्प के तौर पर पेश करना चाहता है। आइए इस बारे में समझते हैं।

स्टिल इमेज क्वॉलिटी की बात हो या फिर वीडियो क्वॉलिटी की, Apple iPhones सबसे अच्छा रिजल्ट देने वाले डिवाइसेज में गिने जाते हैं। खासकर Pro मॉडल्स के साथ ऐपल अब Dolby Vision लेवल के विजुअल्स कैप्चर करने का मौका दे रहा है। डेडिकेटेड सिनेमैटिक मोड और 4K स्लो-मोशन जैसे फीचर्स इसे वीडियो रिकॉर्डिंग या फिल्ममेकिंग के लिए अच्छा विकल्प बना रहे हैं। हालांकि, ऐपल ने एक बड़ा कदम हार्डवेयर में किए गए अपग्रेड के साथ उठाया है।

iPhone 16 सीरीज पर ऑफर्स के साथ ₹5000 का डिस्काउंट, प्री-बुकिंग की करें तैयारी

iPhone 16 सीरीज में कैमरा कंट्रोल बटन

लेटेस्ट डिवाइसेज में ऐपल ने कैमरा के लिए एक डेडिकेटेड बटन 'कैमरा कंट्रोल' नाम से दिया है। नए बटन को iPhone 16 लाइनअप में शामिल सभी डिवाइसेज- iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max का हिस्सा बनाया गया है। खास बात यह है कि कैमरा कंट्रोल बटन सिर्फ एक बटन की तरह सिंगल फंक्शन नहीं करता, बल्कि इसके जरिए कैमरा सेटिंग्स में भी बदलाव किया जा सकता है।

iPhone 16 लाइनअप में खास कैमरा कंट्रोल बटन मिल रहा है।

आसान भाषा में समझें तो जिस तरह DSLR कैमरा में शटर बटन मिलता है, जिसपर लाइट प्रेस करने पर वह फोकस लॉक करता है और लॉन्ग प्रेस करने पर फोटो क्लिक होती है, ठीक उसी तरह की फंक्शनैलिटी अब iPhone 16 सीरीज में दी गई है। यानी कि यूजर्स को नए आईफोन होल्ड करने पर DSLR शटन क्लिक करने जैसा एक्सपीरियंस मिलेगा। इसी बटन से वे बाकी फंक्शंस भी आसानी से ऐक्सेस कर पाएंगे।

 

इंटरनेट पर आई iPhone 16 वाले फनी Memes की बाढ़, हंसे बिना नहीं रह पाएंगे आप

ये रहे नए कैमरा कंट्रोल बटन के खास फीचर्स

- एक बार बटन प्रेस करने पर कैमरा ओपेन हो जाएगा।

- दोबारा बटन प्रेस करने पर फोटो क्लिक की जा सकेगी।

- इसके अलावा अगर बटन दबाकर होल्ड किया जाए तो वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी।

- इसी बटन को लाइट प्रेस करने पर जूम जैसे विकल्प मिलने लगेंगे।

- अगर इसपर डबल टैप किया जाए तो और भी कैमरा सेटिंग्स दिखाई जाएंगी।

- यूजर्स इस कैमरा कंट्रोल बटन पर अपनी उंगली स्लाइड करते हुए सेटिंग्स में बदलाव कर सकेंगे, या फिर जूम कर सकेंगे।

- बटन लाइट प्रेस करने पर सब्जेक्ट पर फोकस लॉक करेगा और लॉन्ग-प्रेस पर फोटो क्लिक कर देगा।

खास बात यह है कि कैमरा कंट्रोल बटन का इस्तेमाल Snapchat जैसे थर्ड-पार्टी ऐप्स के साथ भी आसानी से किया जा सकेगा। डेडिकेटेड कैमरा बटन के साथ ऐपल अपने यूजर्स को बिना स्क्रीन-टच किए हार्डवेयर आधारित कैमरा एक्सपीरियंस देने की ओर कदम बढ़ा चुका है। इसके अलावा आने वाले दिनों में इस बटन के AI आधारित विजुअल इंटेलिजेंस फीचर भी मिलने वाला है। यही नहीं, यूजर्स सेटिंग्स में जाकर इस बटन के सेंसिटिविटी लेवल में आसानी से बदलाव कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें