Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Apple iPhone 18 series may use samsung camera sensors for imroved photography experience

Apple iPhone में मिलेगा Samsung का कैमरा, क्या आपको पता चली अंदर की बात?

ऐपल एनालिस्ट ने संकेत दिए हैं कि iPhone 18 सीरीज में ऐपल Sony के बजाय Samsung के कैमरा सेंसर इस्तेमाल कर सकता है। इसके अलावा ऐपल एक फोल्डेबल डिवाइस पर भी काम कर रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 25 July 2024 11:39 AM
हमें फॉलो करें

कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल अपने कैमरा सेंसर्स को अपग्रेड देने के लिए साउथ कोरियन ब्रैंड सैमसंग का रुख कर सकता है। भले ही मार्केट में ऐपल और सैमसंग एकदूसरे को कड़ी टक्कर देते हों लेकिन ऐपल अपने आईफोन मॉडल्स में सैमसंग का बनाया हुआ डिस्प्ले करता है। अब संकेत मिले हैं कि iPhone 18 सीरीज में कंपनी Samsung के 48MP कैमरा सेंसर इस्तेमाल कर सकती है।

iPhone मॉडल्स में अभी Sony के CMOS इमेज सेंसर्स (CIS) मिलते हैं लेकिन iPhone 18 सीरीज के साथ इस पैटर्न में बदलाव देखने को मिल सकता है। यानी कि साल 2026 में लॉन्च होने वाले आईफोन मॉडल्स में सैमसंग के कैमरा लेंस मिलेंगे। इसके अलावा iPhone 18 सीरीज के साथ ही ऐपल अपना पहला फोल्डेबल आईफोन भी पेश कर सकता है और इसे क्लैमशेल स्टाइल में फोल्ड किया जा सकेगा।

₹6000 से कम में iPhone 15 जैसे फीचर वाला फोन, डुअल स्पीकर्स और 8GB रैम

ऐपल एनालिस्ट ने दी है जानकारी

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर TF International Securities एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने संकेत दिए हैं कि ऐपल अपनी iPhone 18 सीरीज के लिए सैमसंग से अल्ट्रा-वाइड कैमरा सोर्स कर सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि इस लाइनअप में 1/2.6 इंच 48MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिल सकता है। इसके साथ ऐपल के पास सोनी के अलावा नया विकल्प भी कैमरा लेंस मंगवाने के लिए होगा।

कैमरा सेंसर्स की सप्लाई में कोई दिक्कत ना आए और यह स्मूद चलती रहे इसके लिए सैमसंग ने डेडिकेटेड टीम तैयार की है। कुओ का दावा है कि यह टीम ऐपल के लिए काम करेगी। हालांकि, iPhone 18 के प्राइमरी और टेलीफोटो सेंसर्स में किसी तरह के बदलाव या सुधार के संकेत नहीं मिले हैं।

iPhone 13, iPhone 14 और iPhone 15 सब सस्ते, यहां मिल रहा बंपर डिस्काउंट

कैमरा सिस्टम में सुधार करेगा ऐपल

आईफोन मेकर ब्रैंड अपने डिवाइसेज में मौजूदा कैमरा सिस्टम को बेहतर बनाने पर काम कर रहा है। पहले ही सामने आया है कि इस साल लॉन्च होने जा रहे iPhone 16 Pro में 5x टेलीफोटो लेंस मिलेगा, जो पिछले साल iPhone 15 Pro Max का हिस्सा बनाया गया था। इसके अलावा कंपनी 12MP अल्ट्रा-वाइड शूटर को भी अपग्रेड करके 48MP कर सकती है।

साथ ही संकेत मिल रहे हैं कि ऐपल क्लैमशेल स्टाइल में Samsung Galaxy Z Flip series की तरह बीच से मुड़ने वाले आईफोन पर भी काम कर रहा है। सैमसंग समेत ढेरों टेक ब्रैंड्स अपने फोल्डेबल डिस्प्ले वाले फोन लॉन्च कर चुके हैं लेकिन ऐपल इस रेस में कहीं पीछे रह गया है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें