iPhone 17 होगा आईफोन सेगमेंट का सबसे पतला फोन, यूनिक डिजाइन के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स
Apple अपकमिंग iPhone 17 सीरीज के साथ iPhone लाइनअप का अल्ट्रा-थिन एडिशन पेश करने की तैयारी कर रहा है। 2025 की दूसरी छमाही तक iPhone 17 आ रहा है।
स्मार्टफोन की दुनिया में, कंपनियां अपने फोन्स को बेहद पतला बनाने की दौड़ में लगी हुई हैं इस रेस से Apple भी अलग नहीं है। जैसे-जैसे फोल्डेबल और फ्लिप फोन आ रहे रहे हैं, वैसे-वैसे Apple अपकमिंग iPhone 17 सीरीज के साथ iPhone लाइनअप का अल्ट्रा-थिन एडिशन पेश करने की तैयारी कर रहा है। पॉपुलर रिसर्चर मिंग-ची कुओ ने इस नए मॉडल के बारे में डिटेल्स शेयर किए हैं, जिससे ऐप्पल फैन्स एक्साइटड हैं क्योंकि वे 2025 की दूसरी छमाही तक iPhone 17 आ रहा है।
कुओ की रिपोर्ट के अनुसार, अल्ट्रा-स्लिम आईफोन 17 प्लस संस्करण की जगह नहीं लेगा, बल्कि यह एक नए डिजाइन के साथ आएगा।
कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अल्ट्रा-थिन iPhone 17 में लगभग 6.6 इंच का स्क्रीन होने की उम्मीद है, जिसका रिज़ॉल्यूशन लगभग 2,740 x 1,260 पिक्सल है। इसमें A19 चिप चिपसेट होने का अनुमान है, जबकि iPhone 17 सीरीज के उच्च-एंड मॉडल अधिक A19 प्रो चिप का उपयोग कर सकते हैं।
iPhone 17 टाइटेनियम-एल्यूमीनियम से बना है। अन्य iPhone 17 वेरिएंट में भी एल्यूमीनियम फ्रेम का उपयोग जारी रहने की संभावना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐप्पल की इन-हाउस 5जी चिप के साथ कनेक्टिविटी बढ़ने की उम्मीद है, जिससे बेहतर परफॉरमेंस का वादा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।