Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Apple iPhone 17 Ultra Slim design Titanium Aluminium frame and A19 chip one rear camera

iPhone 17 होगा आईफोन सेगमेंट का सबसे पतला फोन, यूनिक डिजाइन के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स

Apple अपकमिंग iPhone 17 सीरीज के साथ iPhone लाइनअप का अल्ट्रा-थिन एडिशन पेश करने की तैयारी कर रहा है। 2025 की दूसरी छमाही तक iPhone 17 आ रहा है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 25 July 2024 12:35 PM
share Share

स्मार्टफोन की दुनिया में, कंपनियां अपने फोन्स को बेहद पतला बनाने की दौड़ में लगी हुई हैं इस रेस से Apple भी अलग नहीं है। जैसे-जैसे फोल्डेबल और फ्लिप फोन आ रहे रहे हैं, वैसे-वैसे Apple अपकमिंग iPhone 17 सीरीज के साथ iPhone लाइनअप का अल्ट्रा-थिन एडिशन पेश करने की तैयारी कर रहा है। पॉपुलर रिसर्चर मिंग-ची कुओ ने इस नए मॉडल के बारे में डिटेल्स शेयर किए हैं, जिससे ऐप्पल फैन्स एक्साइटड हैं क्योंकि वे 2025 की दूसरी छमाही तक iPhone 17 आ रहा है।

 

कुओ की रिपोर्ट के अनुसार, अल्ट्रा-स्लिम आईफोन 17 प्लस संस्करण की जगह नहीं लेगा, बल्कि यह एक नए डिजाइन के साथ आएगा।

 

कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अल्ट्रा-थिन iPhone 17 में लगभग 6.6 इंच का स्क्रीन होने की उम्मीद है, जिसका रिज़ॉल्यूशन लगभग 2,740 x 1,260 पिक्सल है। इसमें A19 चिप चिपसेट होने का अनुमान है, जबकि iPhone 17 सीरीज के उच्च-एंड मॉडल अधिक A19 प्रो चिप का उपयोग कर सकते हैं।

 

iPhone 17 टाइटेनियम-एल्यूमीनियम से बना है। अन्य iPhone 17 वेरिएंट में भी एल्यूमीनियम फ्रेम का उपयोग जारी रहने की संभावना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐप्पल की इन-हाउस 5जी चिप के साथ कनेक्टिविटी बढ़ने की उम्मीद है, जिससे बेहतर परफॉरमेंस का वादा किया जाएगा।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें