iPhone में आए 'जादुई' Apple Intelligence (AI) फीचर्स, जानें कब मिलेगा अपडेट
ऐपल ने iPhone 16 लॉन्च के साथ ही नए Apple Intelligence (AI) फीचर्स से भी पर्दा उठाया। इन फीचर्स को iOS 18 का हिस्सा बनाया जाएगा और लेटेस्ट डिवाइसेज को अगले महीने से इनका अपडेट मिलेगा।
आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित टूल्स का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है और ये रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन रहे हैं। सैमसंग ने अपने लेटेस्ट लाइनअप में Galaxy AI फीचर्स दिए तो ऐपल क्यों पीछे रहता। iPhone 16 लॉन्च इवेंट में नए डिवाइसेज पेश करते हुए कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ने Apple Intelligence फीचर्स की घोषणा की। जी हां, ऐपल ने अपने AI आधारित फीचर्स को ऐपल इंटेलिजेंस (AI) नाम दिया है। आइए इनके बारे में बताते हैं।
नए iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max सभी में यूजर्स को iOS 18 के साथ ऐपल इंटेलिजेंस फीचर्स मिलेंगे। इन फीचर्स के साथ कंपनी का फोकस चार प्रमुख पहलुओं प्राइवेसी, लैंग्वेज, इमेजेस और ऐक्शंस पर है। कंपनी ने बताया कि AI फीचर्स यूजर्स को हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर इंटीग्रेशन के साथ पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस देंगे। खासकर यूजर्स की प्राइवेसी पर ऐपल ने खास तौर से फोकस किया है।
बेहतर प्राइवेसी के साथ AI अनुभव का दावा
ऐपल इंटिलजिस आधारित फीचर्स को लेकर ऐपल ने प्राइवेट क्लाउड कंप्यूट (Private Cloud Compute) पर जोर दिया। इस नए सिस्टम के साथ यूजर्स के डाटा की प्रोसेसिंग खास तरह से प्रोटेक्ट किए गए सर्वर्स पर होगी और उनकी प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसके साथ यूजर्स का डाटा कभी स्टोर नहीं किया जाएगा और केवल जरूरी ऐक्शंस पूरा करने के लिए ही उस डाटा का इस्तेमाल होगा।
देखें नए ऐपल इंटेलिजेंस फीचर्स की लिस्ट
1. एक्सप्रेस योरसेल्फ- राइटिंग टूल्स में मिलने वाले AI फीचर्स का फायदा यूजर्स को हर उस जगह मिलेगा, जहां वे टेक्स्ट लिखते हैं। ईमेल से लेकर नोट्स और मेसेजिंग ऐप्स तक में, इन्हें iOS का हिस्सा बनाया जा रहा है। किसी मेसेज को रीराइट करने से लेकर ईमेल में खामियों का पता लगाने तक, फटाफट सारे काम हो जाएंगे। इसके अलावा AI के जरिए इमोजी भी जेनरेट की जा सकती हैं और इमेज प्लेग्राउंड ऐप के साथ टेक्स्ट लिखकर इमेज जेनरेट करने का विकल्प भी मिल रहा है।
2. रिलिव मेमोरीज- इमेज टूल्स की लिस्ट में सबसे खास फीचर टेक्स्ट की मदद से इमेज सर्च करने का है। यानी कि अगर किसी फोटो में आप अपने डॉग के साथ खेल रहे हैं तो 'Playing with my dog' लिखते ही वह फोटो या वीडियो दिख जाएगी। इस तरह कोई भी फोटो या वीडियो सर्च करना आसान होगा। इसी तरह CleanUp फीचर के साथ फोटो में दिख रहे किसी ऑब्जेक्ट को आसानी से हटाया जा सकेगा।
वहीं, Visual Learning के चलते नए कैमरा कंट्रोल के साथ कोई भी फोटो क्लिक करते हुए, उसके बारे में जानकारी इकट्ठा की जा सकती है। इसी तरह स्क्रीन पर या सामने दिख रहा कोई भी प्रोडक्ट सर्च करना आसान हो जाएगा।
3. प्रायॉरिटाइज एंड फोकस- यूजर्स को सबसे जरूरी जानकारी दिखाई जाए, इसके लिए ईमेल और नोटिफिकेशंस में AI समरी दिखेगी और पूरा मेसेज या ईमेल नहीं पढ़ना होगा। इसके अलावा AI सबसे ऊपर प्रायॉरिटी नोटिफिकेशंस दिखाएगा, जिससे कोई जरूरी नोटिफिकेशंस या इवेंट मिस ना हो।
4. गेटिंग थिंग्स डन- प्रोडक्टिविटी से जुड़े AI फीचर्स को Siri का हिस्सा बनाया गया है। अब Siri वॉइस असिस्टेंट पहले से ज्यादा स्मार्ट हो गया है, जिससे बोलकर या टाइप करके AI से सवाल किए जा सकेंगे। इसके अलावा ढेर सारे काम Siri से बोलकर आसानी से करवाए जा सकेंगे और AI के जरिए इसे नई क्षमताएं मिल गई हैं।
यूजर्स को कब मिलेंगे नए फीचर्स?
ऐपल ने बताया है कि नए फीचर्स FREE Software Update के तौर पर आएंगे और अमेरिका में अगले महीने इनका Beta रिलीज किया जाएगा। दिसंबर में अंग्रेजी बोलने वाले चुनिंदा अन्य देशों में इनका अपडेट मिलने लगेगा। इसके अलावा अगले साल अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाओं में भी इसकी टेस्टिंग शुरू होगी और यूजर्स इन फीचर्स का इस्तेमाल शुरू कर पाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।