Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़apple confirms iphone 16 series all models to come with 8gb ram

खुल गया iPhone 16 का सीक्रेट, खुद कंपनी ने बताया किस मॉडल में कितनी रैम

ऐप्पल ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि iPhone 16, 16 Plus, 16 Pro और 16 Pro Max समेत पूरी iPhone 16 लाइनअप 8GB रैम के साथ आती है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Sep 2024 07:27 AM
share Share

आमतौर पर जब Apple कोई नया iPhone लॉन्च करता है तो कुछ हार्डवेयर डिटेल्स का खुलासा नहीं करता है, जैसे की आईफोन में मिलने वाली रैम और बैटरी कैपेसिटी। लेकिन लॉन्च के बाद जब यह फोन रिव्यूअर या फिर ग्राहकों के हाथों में पहुंचता है, तब पता चलता है कि फलां आईफोन में कितनी रैम है या कितनी बड़ी बैटरी है। हालांकि, इस साल की iPhone 16 सीरीज के साथ चीजें थोड़ी अलग हैं। दरअसल, इस बार खुद कंपनी ने बताया है कि iPhone 16 के किस मॉडल में कितनी रैम है। चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर...

आईफोन 16 के हर मॉडल में 8GB रैम

फाइनेंशियल एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि, पहली बार, ऐप्पल ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि iPhone 16, 16 Plus, 16 Pro और 16 Pro Max समेत पूरी iPhone 16 लाइनअप 8GB रैम के साथ आती है। दरअसल, गीकरवान यूट्यूब चैनल के साथ बातचीत में ऐप्पल के हार्डवेयर टेक की वाइस प्रेसिडेंट जॉनी स्रूजी ने बताया कि नए आईफोन 16 सीरीज के सभी मॉडल 8GB रैम के साथ आते हैं।

ये भी पढ़े:शाओमी, रेडमी और पोको के 17 स्मार्टफोन में आया नया अपडेट, लिस्ट में देखें नाम

ऐप्पल इंटेलिजेंस की वजह से बढ़ी रैम

स्रूजी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि बढ़ी हुई रैम, विशेष रूप से iPhone 16 और iPhone 16 Plus के अंदर, ऐप्पल इंटेलिजेंस के लिए रखी गई है, जो अलग-अलग कामों में आईफोन की परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए एक नया फीचर है। “DRAM एक पहलू है,” स्रूजी ने कहा, यह समझाते हुए कि ऐप्पल इंटेलिजेंस को एडवांस्ड हार्डवेयर की आवश्यकता है, जिससे कंपनी को iPhone 16 सीरीज को 8GB तक अपग्रेड करना पड़ा। उन्होंने कहा, यह एडिशनल रैम हाई-एंड गेमिंग और अन्य रिसोर्स-इंटेंसिव एप्लिकेशन में भी डिवाइस की क्षमताओं में काफी सुधार करेगी।

ऐप्पल इंटेलिजेंस एआई नए आईफोन्स की सबसे बड़ी खासियत है। iPhone 15 Pro और 15 Pro Max भी इसे सपोर्ट करेंगे, लेकिन आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस में यह सुविधा नहीं मिलेगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि 15 और 15 प्लस में केवल 6GB रैम है जो ऐप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स को चलाने के लिए पर्याप्त नहीं है। हालांकि, ऐप्पल इंटेलिजेंस रोलआउट अक्टूबर में iOS 18.1 अपडेट के साथ शुरू होगा। आईफोन 16 सीरीज के सभी डिवाइस 20 सितंबर से iOS 18 के साथ आएंगे।

इस पुष्टि से पहले, ऐप्पल ने आईफोन 16 की रैम के बारे में जानकारी को गुप्त रखा था। हालांकि, मैकरूमर्स ने पहले फोन की घोषणा के बाद Xcode में 8GB रैम के बात को उजागर किया था। रैम बढ़ाने का ऐप्पल का निर्णय इंडस्ट्री ट्रेड के अनुरूप है, क्योंकि कई अन्य निर्माता भी एआई-पावर्ड फंक्शनैलिटी का सपोर्ट करने के लिए रैम को बढ़ावा दे रहे हैं। गूगल ने हाल ही में पिक्सेल 9 सीरीज के डिवाइसेस को और भी अधिक रैम - 16GB - के साथ लॉन्च किया है, जो कि पिक्सेल 8 पर उपलब्ध रैम से दोगुना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें