Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Android 14 August Security Patch is rolling out for these smartphones with major fixes

आ गया Android 14 का लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच, इन स्मार्टफोन्स को सबसे पहले अपडेट

गूगल ने अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 के लिए लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच रोलआउट कर दिया है। इस अपडेट के साथ कई मौजूदा खामियों को फिक्स कर दिया गया है और कुछ सुधार किए गए हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 Aug 2024 10:31 AM
हमें फॉलो करें

मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड के लिए लेटेस्ट अगस्त सिक्योरिटी पैच गूगल की ओर से रोलआउट कर दिया गया है। कंपनी ने बताया है कि यह अपडेट कई मौजूदा खामियों को फिक्स करने के लिए बेहद जरूरी है और सबसे पहले Google Pixel स्मार्टफोन्स इस्तेमाल करने वाले यूजर्स इसे इंस्टॉल कर पाएंगे। नए अपडेट के साथ बेहतर स्टेबिलिटी और परफॉर्मेंस का फायदा मिलेगा।

पिक्सल अपडेट बुलेटिन में बताया गया है कि अगस्त सिक्योरिटी पैच के साथ कई खामियों को फिक्स किया जाएगा। गूगल ने बताया है कि मौजूदा वर्जन की करीब 11 सुरक्षा संबंधी खामियों को लेटेस्ट अपडेट और 1 अगस्त वाले सिक्योरिटी पैच के जरिए फिक्स कर दिया गया है। इसके अलावा 5 अगस्त वाले सिक्योरिटी पैच के साथ कुल 35 खामियां दूर की गई हैं। यही वजह है कि यूजर्स के लिए नया अपडेट इंस्टॉल करना बेहद जरूरी है।

इंतजार खत्म! भारत में इस दिन लॉन्च होगी Google Pixel 9 सीरीज, डेट कन्फर्म

स्क्रीन फ्लिकरिंग से भी मिलेगा छुटकारा

अगस्त सिक्योरिटी पैच के साथ कई डिवाइसेज में आ रही स्क्रीन फ्लिकरिंग की दिक्कत को भी दूर किया गया है। कई यूजर्स ने शिकायत की थी कि उनकी स्क्रीन में यह दिक्कत आ रही है। इसके अलावा कई यूजर्स को बूट लूप की दिक्कत आ रही थी और इसे भी अब फिक्स किया गया है। दावा है कि नए अपडेट के जरिए यूजर इंटरफेस (UI) में भी कई सुधार किए गए हैं।

ये डिवाइसेज अपडेट के लिए कंपैटिबल

गूगल पिक्सल स्मार्टफोन्स में लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट के जरिए इंस्टॉल किया जा सकता है। इसके अलावा एंड्रॉयड वेबसाइट पर यह पैच फैक्ट्री और OTA इमेजेस के जरिए भी उपलब्ध करवाया गया है। आप एलिजिबल डिवाइसेज की लिस्ट नीचे देख सकते हैं।

- Google Pixel 8a

- Google Pixel 8 Pro

- Google Pixel 8

- Google Pixel Fold

- Google Pixel Tablet

- Google Pixel 7a

- Google Pixel 7 Pro

- Google Pixel 7

- Google Pixel 6a

- Google Pixel 6 Pro

- Google Pixel 6

- Google Pixel 5a

AI फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स पर ₹25 हजार तक छूट, Amazon सेल की टॉप-8 डील्स

पिक्सल डिवाइसेज के बाद यह सिक्योरिटी पैच बाकी एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए भी रिलीज किया जाएगा और अन्य ब्रैंड्स के यूजर्स को कुछ सप्ताह का इंतजार करना पड़ सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें