Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Ambrane launched its First Solar Powerbank with 10000mAh Capacity price 2799 rupees 180 days warranty

10000mAh की बैटरी के साथ आ गया सूरज की रौशनी से चार्ज होने वाला Powerbank, कीमत 2799 रुपए

Ambrane ने अपने पावरबैंक पोर्टफोलियो में एक नए पावरबैंक को ऐड किया है। यह सोलर पावरबैंक है जो 10,000mAh की बैटरी के साथ आता है। इस पावरबैंक की खासियत यह है कि यह सूरज की रौशनी से चार्ज होता है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 Oct 2024 04:45 PM
share Share
Follow Us on

सबसे तेजी से बढ़ते कंज्यूमर ब्रांड Ambrane ने अपने पावरबैंक पोर्टफोलियो में एक नए पावरबैंक को ऐड किया है। यह सोलर पावरबैंक है जो 10,000mAh की बैटरी के साथ आता है, इसलिए इसका नाम सोलर 10k पावरबैंक रखा गया है। इस डिवाइस का डिज़ाइन काफी यूनिक है क्योंकि इसमें चार फोल्ड किए हुए सोलर पैनल लगे हुए हैं। यह ट्रेवल फ्रेंडली पावरबैंक 22.5W फास्ट चार्जिंग आउटपुट को सपोर्ट करता है।

Solar 10k Powerbank की कीमत

इस सोलर 10k पावरबैंक की कीमत अमेजन, फ्लिपकार्ट और एम्ब्रेन इंडिया वेबसाइट पर 2799 रुपये में उपलब्ध है। यह डिवाइस 180 दिन की वारंटी के साथ आता है।

ये भी पढ़ें:बिना किसी शर्त के पूरे 11,901 रुपये सस्ता मिल रहा iPhone 15, यहां लगी है Sale

Solar 10k Powerbank की खासियत

सोलर 10k पावरबैंक स्पेशल रूप से डिज़ाइन किए गए सोलर पैनलों का उपयोग करके 5 दिनों तक (सूरज की रोशनी की स्थिति के आधार पर) पूरी तरह से चार्ज हो सकता है। तेज़ रिचार्जिंग के लिए, यह 20W PD चार्जर के साथ पेअर किया जा सकता है, जो पावर बैंक को केवल 3.5 घंटे में रिचार्ज कर सकता है। सुरक्षा के लिए इसमें बढ़िया चिपसेट है जो ओवरहीटिंग, ओवरचार्जिंग और अन्य खतरों से बचाता है।

पावर बैंक के फोल्डेबल सोलर पैनल इसे कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल बनाते हैं। यह पावरबैंक 10,000mAh की बैटरी के साथ आता है जो स्मार्टफोन, टैबलेट और अन्य यूएसबी टाइप-सी या यूएसबी-ए डिवाइस को 22.5W के अधिकतम आउटपुट के साथ 2-3 बार चार्ज हो सकता है। यह यूएसबी-ए और टाइप-सी दोनों कनेक्शनों के साथ पेअर किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:8000 रुपये सस्ता हुआ 5200mAh बैटरी, 50MP बैक, 50MP सेल्फी कैमरा वाला ये फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें