ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon की ओर नई रक्षाबंधन स्टोर सेल लाइव कर दी गई है और इस सेल में स्मार्टफोन्स पर 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिल रहा है। यानी कि अगर आप अपनी बहन या अपने भाई को नया फोन गिफ्ट करना चाहते हैं, तो सबसे अच्छी डील का फायदा यहां से लिया जा सकता है। OnePlus से लेकर Xiaomi और Samsung तक के स्मार्टफोन्स बंपर डिस्काउंट पर खरीदे जा सकते हैं और हम ऑफर्स की लिस्ट आपके साथ शेयर कर रहे हैं। आप इन फोन्स में से अपनी पसंद के हिसाब से कोई भी चुन सकते हैं।
साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले डिवाइस को 14,880 रुपये कीमत पर ऑर्डर किया जा सकता है। इसमें 6.5 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है और पावरफुल Exynos 1280 प्रोसेसर दिया गया है। बैक पैनल पर 50MP मेन, 8MP सेकेंडरी और 2MP तीसरे सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप और 13MP सेल्फी कैमरा मिलता है। यह डिवाइस 6000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी ऑफर करता है।
आसान प्रक्रिया वाला सुरक्षित पर्सनल लोन!
OnePlus की स्मार्टवॉच और इयरबड्स भी लॉन्च, दोनों डिस्काउंट पर खरीदने का मौका
वनप्लस फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ भुगतान करने पर 7000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। अमेजन पर सेल के दौरान 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरियंट 64,999 रुपये में मिल रहा है। 2K डिस्प्ले के अलावा इस डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। बैक पैनल पर 50MP Sony LYT-808 प्राइमरी, 64MP टेलीफोटो और 48MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसकी 5400mAh बैटरी को 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
Samsung यूजर्स को झटका, कंपनी ने ब्लॉक किया थर्ड-पार्टी ऐप्स डाउनलोड का विकल्प
शाओमी स्मार्टफोन को सेल के दौरान अमेजन से केवल 13,999 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है और इसपर 1000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है। 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के अलावा इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आने वाले इस फोन की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 22.5W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।