फेस्टिव प्राइस पर मिलने लगे OnePlus, सैमसंग, ओप्पो और वीवो के फोन, गजब की डील्स और तगड़ा डिस्काउंट
अमेजन पर किकस्टार्टर डील्स लाइव हो गई हैं। यहां हम आपको इस सेल की कुछ जबर्दस्त डील्स के बारे में बता रहे हैं। इन डील्स में आप सैमसंग, वनप्लस और वीवो के साथ ओप्पो के स्मार्टफोन को भी बेस्ट ऑफर के साथ खरीद सकते हैं।
अमेजन इंडिया पर 27 सितंबर से ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल शुरू होने वाली है। इस सेल से पहले अमेजन ने यूजर्स के लिए किकस्टार्टर डील्स को लाइव कर दिया है। इस डील में स्मार्टफोन्स पर तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। यहां हम आपको इसकी कुछ जबर्दस्त डील्स के बारे में बता रहे हैं। इन डील्स में आप सैमसंग, वनप्लस और वीवो के साथ ओप्पो के स्मार्टफोन को भी बेस्ट ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। खास बात है कि इन फोन को आप आकर्षक एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।
Samsung Galaxy A35 5G
8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन अमेजन की किकस्टार्टर डील में 30,999 रुपये का मिल रहा है। डील में सभी बैंक्स के कार्ड पर 5 हजार रुपये का फ्लैट इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। आप इस फोन को करीब 1550 रुपये के कैशबैक के साथ भी खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 27,750 रुपये तक सस्ता हो सकता है। फीचर्स की बात करें, तो सैमसंग के इस फोन में आपको 6.6 इंच का फुल एचडी+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है।
OnePlus Nord CE 3 5G
8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन सेल में 17,999 रुपये का मिल रहा है। बैंक ऑफर में फोन पर 1500 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इस डिस्काउंट के लिए आपको एसबीआई के कार्ड से पेमेंट करना होगा। किकस्टार्टर डील में फोन पर करीब 900 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। सेल में फोन पर 16,300 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है।
Vivo Y58 5G
किकस्टार्टर डील में 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन 18,499 रुपये का मिल रहा है। फोन खरीदने के लिए अगर आप एसबीआई कार्ड का यूज करेंगे, तो आपको 1500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। फोन पर आपको करीब 925 रुपये तक का कैशबैक भी मिल सकता है। एक्सचेंज ऑफर में आपको यह फोन 17,350 रुपये सस्ते में मिल सकता है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में कंपनी 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.72 इंच का डिस्प्ले दे रही है। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। फोन की बैटरी 6000mAh की है, जो 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
OPPO F27 Pro+ 5G
3D कर्व्ड एज वाला यह फोन सेल में 29,999 रुपये का मिल रहा है। 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन पर करीब 1500 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर में आपको 26,200 रुपये तक का फायदा हो सकता है। फीचर की बात करें, तो फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।