अमेजन की सबसे धाकड़ डील, 16 हजार रुपये सस्ता हुआ सैमसंग का फोन, रियलमी पर 6 हजार की छूट
संक्षेप: सैमसंग या रियलमी का फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो अमेजन की अर्ली डील्स को आप मिस नहीं करते। इसमें आप सैमसंग के फोन को लॉन्च प्राइस से 16 हजार रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं। वहीं रियलमी 6 हजार का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
अमेजन इंडिया की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 23 सितंबर शुरू होने वाली है। सेल शुरू होने से पहले अमेजन ने अर्ली डील्स को लाइव कर दिया है। इसमें कई सारे डिवाइसेज पर तगड़ी डील्स दी जा रही है। वहीं, अगर आप सैमसंग या रियलमी का फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस सेल को आप मिस नहीं करते। अर्ली डील्स में आप सैमसंग के फोन को लॉन्च प्राइस से 16 हजार रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं। रियलमी की बात करें, तो अर्ली डील्स में रियलमी के फोन पर 6 हजार रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है। आइए डीटेल में डील्स के बारे में।


Samsung Galaxy A55 5G
सैमसंग के इस फोन पर तगड़ी डील दी जा रहा है। लॉन्च के समय 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये थी। यह फोन अमेजन पर अब 23,999 रुपये का मिल रहा है। फोन पर 1199 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 22,700 रुपये तक कम कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।
फीचर्स की बात करें, तो फोन में आपको 6.6 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। फोन में ऑफर किया जाने वाला डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन Exynos 1480 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है। फोटोग्राफी के लिए आपको इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए आपको इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए आपको इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
Realme GT 7 Pro
12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत अमेजन पर 50,998 रुपये है। अर्ली डील्स में फोन पर 6 हजार रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह फोन 2549 रुपये तक के कैशबैक के साथ खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में फोन 42,600 रुपये तक सस्ता हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।
फीचर्स की बात करें, तो फोन में आपको 6.78 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट देखने को मिलेगा। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसमें आपको 58000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
अर्ली डील्स में इन फोन पर भी बंपर ऑफर

लेखक के बारे में
Kumar Prashant Singhलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




