Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Amazon Great Indian Festival 2024 begins this month and prime members may get early access

Amazon पर आ रही है साल की सबसे बड़ी सेल, इन यूजर्स को सबसे पहले मिलेगा ऑफर्स का फायदा

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर इस महीने के आखिर में Great Indian Festival 2024 सेल शुरू हो सकती है। इस सेल में ढेर सारे प्रोडक्ट्स अब तक की सबसे कम कीमत पर खरीदे जा सकेंगे।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Sep 2024 07:01 AM
share Share

अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग के शौकीन हैं तो आपके लिए फेस्टिव सेल का दौर शुरू होने जा रहा है। Amazon पर साल की सबसे बड़ी सेल Great Indian Festival 2024 इस महीने के आखिर से शुरू हो सकती है और इससे जुड़ी जानकारी सामने आई है। इसी तरह Flipkart पर भी Big Billion Days शुरू होने वाली है, जिस दौरान ढेरों प्रोडक्ट्स सबसे कम कीमत पर मिलेंगे। सबसे बड़े डिस्काउंट्स का फायदा स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स और दूसरे होम अप्लायंसेज पर मिलेगा।

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने फिलहाल सेल की आधिकारिक डेट का खुलासा नहीं किया है लेकिन पिछले साल के रिकॉर्ड्स को देखें तो यह सेल Flipkart Big Billion Days Sale के साथ ही शुरू होती है। इस साल Flipkart पर Big Billion Days Sale की शुरुआत 29 सितंबर से होने वाली है, ऐसे में Amazon सेल इससे एक दिन पहले शुरू हो सकती है। दरअसल, एक दिन पहले सेल का अर्ली ऐक्सेस अमेजन प्राइम मेंबर्स को मिल सकता है।

 

ये भी पढ़े:iPhone 16 सीरीज पर ऑफर्स के साथ ₹5000 का डिस्काउंट, प्री-बुकिंग की करें तैयारी

Prime Members को मिलेगा अर्ली ऐक्सेस

हर बार की तरह इस साल भी कंपनी Amazon Prime सब्सक्रिप्शन लेने वाले ग्राहकों को सेल का ऐक्सेस बाकियों से पहले दे सकती है। यानी कि जिन प्रोडक्ट्स पर बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है, प्राइम मेंबर्स उन्हें बाकियों से पहले खरीद सकते हैं और उन प्रोडक्ट्स का स्टॉक खत्म होने का डर नहीं होता। आप चाहें तो 125 रुपये प्रतिमाह की सब्सक्रिप्शन फीस का भुगतान करते हुए प्राइम मेंबर बन सकते हैं, जिसमें प्राइम वीडियो और प्राइम म्यूजिक जैसे बेनिफिट्स भी मिलते हैं।

सेल के दौरान मिल सकते हैं ये खास ऑफर्स

अमेजन सेल के दौरान ग्राहकों को बड़ी प्रोडक्ट रेंज पर बंपर डिस्काउंट मिलने वाला है और फैशन से लेकर कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट में बड़ी छूट मिलेगी। इसके अलावा होम अप्लायंसेज भी खास ऑफर्स के साथ ऑर्डर किए जा सकेंगे। ग्राहक Samsung, Apple, Oppo, OnePlus, Realme और Xiaomi स्मार्टफोन्स के अलावा स्मार्ट टीवी मॉडल्स भी छूट पर खरीद पाएंगे।

ये भी पढ़े:Samsung फोन्स पर ₹17 हजार की सीधी छूट; Galaxy S23, S23+ और S23 FE लिस्ट में

ग्राहकों को चुनिंदा बैंक कार्ड्स की मदद से भुगतान करने की स्थिति में अतिरिक्त डिस्काउंट का फायदा मिल सकता है। इन ऑफर्स की घोषणा सेल शुरू होने से कुछ सप्ताह पहले होगी। साथ ही Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड के साथ भी छूट और कैशबैक का फायदा लिया जा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें