Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़amazon great freedom sale last day deal on samsung galaxy m35 5g rupees 3000 off

फ्रीडम सेल के आखिरी दिन Samsung के 5G फोन के लिए मची लूट, 3 हजार रुपये की छूट, तगड़ा एक्सचेंज बोनस भी

6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। सेल में आप इसे 1 हजार रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर में सेल में इस फोन पर 2 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 Aug 2024 11:49 AM
हमें फॉलो करें

सैमसंग का फोन लेने की सोच रहे हैं, तो अब देर न करें। अमेजन पर चल रही ग्रेट फ्रीडम सेल के आखिरी दिन Samsung Galaxy M35 5G स्मार्टफोन बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। फोन के 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। सेल में आप इसे 1 हजार रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर में सेल में इस फोन पर 2 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 18,850 रुपये तक कम कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। फोन पर करीब 1 हजार रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है।

सैमसंग गैलेक्सी M35 5G
कंपनी इस फोन में 1080x2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह सुपर AMOLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 1000 निट्स का है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस फोन में गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ दे रही है। यह फोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है।

प्रोसेसर के तौर पर फोन में Exynos 1380 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

गूगल, वॉट्सऐप और टेलीग्राम की उड़ेगी नींद, जियो, एयरटेल और Vi की बड़ी तैयारी

सैमसंग का यह फोन 6000mAh की बैटरी से लैस है। दमदार साउंड के लिए कंपनी इस फोन में डॉल्बी ऐटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर दे रही है। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस फोन में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C जैसे ऑप्शन दे रही है। फोन तीन कलर ऑप्शन डेब्रेक ब्लू, मूनलाइट ब्लू और थंडर ग्रे में आता है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें