फ्रीडम सेल ने कराई मौज, 6 हजार रुपये में आपका होगा 8GB रैम वाला फोन, 12 अगस्त तक मौका
अगर आप बेहद कम बजट में एक पावरफुल फोन तलाश रहे हैं, तो टेक्नो पॉप 8 आपके लिए एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है। 8जीबी तक की रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 6,699 रुपये है। सेल में यह बेस्ट डील में मिल रहा है।
अमेजन की ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल 12 अगस्त को खत्म होने वाली है। ऐसे में तगड़े डिस्काउंट के साथ नया फोन खरीदने के लिए आपके पास केवल कल तक का वक्त है। वहीं, अगर आप बेहद कम बजट में एक पावरफुल फोन तलाश रहे हैं, तो टेक्नो पॉप 8 आपके लिए एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है। 8जीबी रैम (वर्चुअल रैम के साथ) और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 6,699 रुपये है। सेल में आप इसे 699.90 रुपये की छूट के बाद 6029.1 रुपये में खरीद सकते हैं।
इस डिस्काउंट के लिए आपको SBI के कार्ड से ईएमआई ट्रांजैक्शन करना होगा। फोन पर करीब 335 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 6,350 रुपये तक कम कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। यह फोन 325 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी आपका हो सकता है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
टेक्नो पॉप 8 में आपको 720x1612 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.56 इंच का एचडी+ डॉट-इन डिस्प्ले मिलेगा। 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाले इस डिस्प्ले में आपको डाइमिक पोर्ट फीचर भी मिलेगा। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस फोन में पांडा ग्लास ऑफर कर रही है। फोन 4जीबी रियल और 4जीबी के वर्चुअल रैम से लैस है। फोन का इंटरनल स्टोरेज 64जीबी का है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में Unisoc T606 ऑफर कर रही है। फोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का एआई असिस्टेड कैमरा दिया गया है।
50MP सेल्फी कैमरा वाले दो शानदार फोन, एक में 100W चार्जिंग भी, कौन बेस्ट?
वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी दो एलईडी फ्लैश के साथ साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दमदार साउंड के लिए फोन में डीटीएस स्टीरियो स्पीकर लगा है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में आपको साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।