Samsung और वनप्लस के फोन हुए सस्ते, इलेक्ट्रॉनिक्स फेस्टिव सेल में मची लूट, 10 सितंबर तक मौका
अगर आप सैमसंग या वनप्लस के फैन हैं, तो इस सेल को आप बिल्कुल भी मिस नहीं कर सकते। यहां हम आपको इस सेल के दो धांसू डील के बारे में बता रहे हैं। डील में आप इन कंपनियों के डिवाइसेज को तगड़े कैशबैक और एक्सचेंज बोनस के साथ खरीद सकते हैं।
नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो अमेजन की इलेक्ट्रॉनिक्स फेस्टिव सेल आपके लिए ही है। 10 सितंबर तक चलने वाली इस धमाकेदार सेल में आप लगभग सभी कंपनियों के डिवाइसेज को भारी छूट के साथ खरीद सकते हैं। वहीं, अगर आप सैमसंग या वनप्लस के फैन हैं, तो इस सेल को आप बिल्कुल भी मिस नहीं कर सकते। यहां हम आपको इस सेल के दो धांसू डील के बारे में बता रहे हैं।
इनमें आप Samsung Galaxy M35 5G और OnePlus Nord 4 को बंपर फ्लैट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। सेल में इन दोनों डिवाइसेज पर तगड़ा कैशबैक और एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।
Samsung Galaxy M35 5G
6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 19,998 रुपये है। सेल में आप इसे 2 हजार रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। कंपनी इस फोन पर करीब 1 हजार रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में आपको 18,550 रुपये तक का फायदा हो सकता है।
फीचर्स की बात करें, तो फोन में आपको 6.6 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। फोन Exynos 1380 प्रोसेसर पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सैमसंग का यह फोन 6000mAh की बैटरी के साथ आता है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
OnePlus Nord 4 5G
8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन सेल में 2 हजार रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इसकी कीमत 29,998 रुपये है। फोन पर सेल में करीब 1500 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर में वनप्लस का यह फोन 25,200 रुपये तक और सस्ता हो सकता है। फीचर्स की बात करें, तो कंपनी इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का सोनी ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको स्नैपड्रैगन 7 प्लस जेन 3 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 5500mAh की है, जो 100W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।