100W की चार्जिंग वाले OnePlus फोन पर तगड़ा डिस्काउंट, फेस्टिव सेल के आखिरी दिन गजब ऑफर
इलेक्ट्रॉनिक्स फेस्टिव सेल के आखिरी दिन OnePlus Nord 4 स्मार्टफोन बंपर डील में मिल रहा है। 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 29,998 रुपये है। बैंक ऑफर में आप इसकी कीमत को 2 हजार रुपये तक कम कर सकते हैं।
अमेजन पर चल रही इलेक्ट्रॉनिक्स फेस्टिव सेल आज खत्म होने वाली है। ऐसे में अगर आप भारी डिस्काउंट के साथ वनप्लस का फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो अब देर न करें। इलेक्ट्रॉनिक्स फेस्टिव सेल के आखिरी दिन OnePlus Nord 4 स्मार्टफोन बंपर डील में मिल रहा है। 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 29,998 रुपये है। फोन खरीदने के लिए अगर आप ICICI बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 2 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा।
कंपनी इस फोन पर करीब 1500 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 20,250 रुपये तक और कम कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।
वनप्लस नॉर्ड 4 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 2772x1240 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 2150 निट्स तक का है। फोन 12जीबी तक की LPDDR5x रैम और 256जीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी अड्रीनो 732 GPU के साथ स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट दे रही है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन में दी गई बैटरी 5500mAh की है। यह बैटरी 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्ऱयड 14 पर बेस्ड Oxygen OS 14.1 पर काम करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।