Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़amazon 5g superstore deal offering poco m6 pro 5g with coupon and bank discount

वाह! 9499 रुपये का हुआ यह धांसू 5G फोन, अमेजन के 5G सुपरस्टोर में कमाल का ऑफर

अमेजन के 5G सुपरस्टोर में आपके लिए बंपर ऑफर है। इस तगड़ी डील में आप Poco M6 Pro 5G को बेस्ट ऑफर और डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। 5G सुपरस्टोर में यह फोन 500 रुपये के कूपन डिस्काउंट और 1 हजार रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ मिल रहा है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 Aug 2024 11:24 AM
हमें फॉलो करें

बजट सेगमेंट में नया 5G फोन लेने की सोच रहे हैं, तो अमेजन के 5G सुपरस्टोर में आपके लिए बंपर ऑफर है। इस तगड़ी डील में आप Poco M6 Pro 5G को भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 10,999 रुपये है। 5G सुपरस्टोर में यह फोन 500 रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इसके अलावा कंपनी इस फोन पर 1 हजार रुपये का बैंक डिस्काउंट भी दे रही है।

इन दोनों ऑफर के साथ यह फोन 9499 रुपये में आपका हो जाएगा। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को और कम कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 6.79 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 भी दे रही है। फोन 6जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दे रही है।

84 दिन तक रोज अनलिमिटेड 5G डेटा, नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो फ्री, टॉप 3 प्लान

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। पोको इस फोन में 5000mAh की बैटरी दे रहा है। यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-C पोर्ट के साथ सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें