आ गया 4-इन-1 चार्जर, ट्रैवल करने वालों के लिए बेस्ट है ये सॉल्यूशन; जानें कीमत
टेक ब्रैंड Ambrane की ओर से भारतीय मार्केट में ऑल इन वन चार्जिंग सॉल्यूशन के तौर पर AeroSync 65 लॉन्च किया गया है। इसके जरिए स्मार्टफोन्स से लेकर एक्सेसरीज और लैपटॉप सब लॉन्च किए जा सकते हैं।
लोकप्रिय कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रैंड Ambrane India की ओर से नया ऑल-इन-वन चार्जिंग सॉल्यूशन AeroSync 65 लॉन्च किया गया है। इसे भारत में ही डिजाइन और डिवेलप किया गया है और इस इनोवेटिव 4-इन-1 चार्जर की मदद से ढेर सारे डिवाइसेज को आसानी से चार्ज किया जा सकेगा। इसके अलावा ट्रैवल करने वालों के लिए यह इकलौता डिवाइस है, जिसे उन्हें साथ रखने की जरूरत होगी।
नए 4-इन-1 डिवाइस को ना सिर्फ वॉल चार्जर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है, बल्कि इसमें एक इनबिल्ट टाइप-C केबल दिया गया है। इसके अलावा यह मैगसेफ पावर बैंक की तरह भी काम करता है और इसमें 65W आउटफुट के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर किया जा रहा है। इसकी मदद से स्मार्टफोन, एक्सेसरीज और लैपटॉप तक आसानी से चार्ज किए जा सकते हैं।
इतनी रखी गई है AeroSync 65 की कीमत
AeroSync 65 को एक कंप्लीट चार्जिंग सॉल्यूशन के तौर पर 4,799 रुपये के स्पेशल प्राइस पर लॉन्च किया गया है। इस लॉन्च ऑफर के अलावा डिवाइस का MRP 9,999 रुपये रखा गया है। इस चार्जिंग सॉल्यूशन पर 180 दिनों की लिमिटेड टाइम मैन्युफैक्चरिंग वारंटी दी जा रही है।
ऐसे हैं AeroSync 65 के स्पेसिफिकेशंस
चार्जिंग सॉल्यूशन का वजन केवल 381 ग्राम है और इसकी मोटाई महज 33mm है। यानी कि इसे आसानी से छोटे बैग या फिर पॉकेट में कैरी किया जा सकता है। इसमें 15000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है और इसमें मिलने वाले चेंजेबल पिन कई देशों में कंपैटिबल हैं। ऐसे में अगर आप कई देशों में ट्रैवल करते हैं तो यह बहुत काम आएगा।
साथ ही AeroSync 65 में मल्टी-लेयर सेफ्टी दी गई है, जिससे डिवाइसेज चार्ज करने पर ओवरचार्जिंग, ओवरहीटिंग या फिर शॉर्ट सर्किट जैसी दिक्कत ना आए। इस चार्जर में Type-C (65W Max), USB-A (18W Max), wireless charging (15W Max) और AC adapter (30W Max) सभी मिलते हैं।
चार्जर टाइप-C और टाइप-A के जरिए स्मार्टफोन्स और टाइप-C के साथ लैपटॉप चार्ज करने का ऑप्शन देता है। साथ ही इसके जरिए MagSafe और Qi technology वाले डिवाइसेज भी चार्ज किए जा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।