Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़airtel offering more than 20 ott apps access in 20 rupees cheaper plan than jio

Airtel ने मचाया बवाल, जियो से सस्ते प्लान में दे रहा 20 से ज्यादा OTT ऐप, खूब सारा डेटा और कॉलिंग भी

एयरटेल के प्लान ने जियो को टेंशन दे दी है। एयरटेल का यह प्लान जियो से से 20 रुपये सस्ता है। 20 रुपये सस्ते प्लान में एयरटेल 20 से ज्यादा ओटीटी ऐप का फ्री ऐक्सेस देता है। वहीं, जियो के प्लान में केवल जियो सिनेमा का ऐक्सेस मिलता है।

Airtel ने मचाया बवाल, जियो से सस्ते प्लान में दे रहा 20 से ज्यादा OTT ऐप, खूब सारा डेटा और कॉलिंग भी
Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 Aug 2024 04:08 AM
हमें फॉलो करें

जियो और एयरटेल के बीच बेस्ट प्लान्स को लेकर कड़ी टक्कर चलती है। दोनों कंपनियों यूजर्स को लुभाने के लिए एक से बढ़ कर एक प्लान ऑफर कर रही हैं। जियो के प्लान आमतौर पर एयरटेल से कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट देने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन एयरटेल के पास भी कुछ ऐसे प्लान हैं, जो जियो से बेहतर कहे जा सकते हैं। एयरटेल का 979 रुपये वाला ऐसा ही एक प्लान है। इस प्लान की टक्कर जियो के 999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान से है।

एयरटेल के प्लान में यूजर्स को 20 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का फ्री ऐक्सेस दिया जा रहा है। वहीं, जियो के प्लान में जियो सिनेमा, जियो टीवी के अलावा कोई और ओटीटी बेनिफिट नहीं दिया जा रहा है। आइए डीटेल में जानते हैं इन प्लान के बारे में।

जियो का 999 रुपये वाला प्लान
जियो का यह प्लान 98 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए आपको रोज 2जीबी डेटा मिलेगा। एलिजिबल यूजर्स को कंपनी इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी दे रही है। यह प्लान देशभर में सभी नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी देता है। साथ ही इसमें आपको रोज 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे। प्लान में मिलने वाले अडिशनल बेनिफिट में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का ऐक्सेस मिलेगा।

एयरटेल का 979 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के इस प्लान में आपको 84 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इस प्लान के सब्सक्राइबर्स को कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 2जीबी डेटा ऑफर कर रही है। अगर आप एयरटेल के 5G नेटवर्क एरिया में रहते हैं, तो आपको अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा। यह प्लान रोज 100 फ्री एसएमएस और देशभर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग देता है।

वनप्लस, सैमसंग के फोन हुए सस्ते, iPhone पर भी गजब ऑफर, फ्रीडम सेल में लूट

प्लान की खास बात है कि इसमें Airtel Xstream Fiber का ऐक्सेस मिलेगा। यह 20 से ज्यादा फ्री ओटीटी ऐप ऑफर करता है। इसके अलावा प्लान में कंपनी विंक म्यूजिक, अपोलो 24x7 सर्कल और रिवॉर्ड्स मिनी सब्सक्रिप्शन भी दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें