सस्ते प्लान में Jio जैसे बेनिफिट दे रही यह कंपनी, पूरे 84 दिन नेटफ्लिक्स फ्री, 5G डेटा भी नहीं होगा खत्म
सस्ते प्लान ऑफर करने के मामले में जियो अक्सर दूसरी कंपनियों से आगे रहता है। हालांकि, आज हम आपको एक दूसरी कंपनी के प्लान के बारे में बताने वाले हैं, जो जियो से कम कीमत में जियो जैसे बेनिफिट ऑफर कर रही है। यह प्लान फ्री नेटफ्लिक्स के साथ आता है।
टेलिकॉम कंपनियों के प्लान महंगे हो गए हैं। अब यूजर्स को कम पैसों में तगड़े बेनिफिट वाले प्लान की तलाश है। सस्ते प्लान ऑफर करने के मामले में जियो अक्सर दूसरी कंपनियों से आगे रहता है। हालांकि, आज हम आपको एक दूसरी कंपनी के प्लान के बारे में बताने वाले हैं, जो जियो से कम कीमत में जियो जैसे बेनिफिट ऑफर कर रही है। हम बात कर रहे हैं एयरटेल के 1798 रुपये वाले प्लान की। एयरटेल का यह प्लान जियो से कम कीमत में रोज 3जीबी डेटा, नेटफ्लिक्स और फ्री कॉलिंग जैसे जबरदस्त बेनिफिट देता है। आइए डीटेल में जानते हैं इन कंपनियों के प्लान के बारे में।
एयरटेल के 1798 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट
कंपनी का यह प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 3जीबी डेटा मिलेगा। एयरटेल के 5G कनेक्टिविटी वाले एरिया में रहने वाले यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा। प्लान में कंपनी हर दिन 100 फ्री एसएमएस और देशभर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी दे रही है। प्लान में ऑफर किए जाने वाले अडिशनल बेनिफिट्स की बात करें, तो इसमें आपको नेटफ्लिक्स बेसिक का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा कंपनी इस फोन में विंक म्यूजिक और अपोलो 24|7 का फ्री ऐक्सेस भी दे रही है।
नोकिया वाली कंपनी का नया फोन, मिलेगा 108MP का रियर, 32MP का सेल्फी कैमरा
जियो के 1799 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट
कंपनी इस प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 3जीबी डेटा दे रही है। यह प्लान एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर करता है। प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है। इसमें कंपनी हर दिन 100 फ्री एसएमएस के साथ देश भर में सभी नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी दे रही है। यह प्लान कई शानदार अडिशनल बेनिफिट्स के साथ आता है। इनमें नेटफ्लिक्स बेसिक के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ जियो टीवी और जियो सिनेमा का फ्री ऐक्सेस भी शामिल है। ध्यान रहे कि कंपनी इस प्लान में जियो सिनेमा प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन नहीं देती।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।