Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़airtel netflix subscription plan is 701 rupees cheaper than jio most affordable plan with netflix subscription
जियो से 701 रुपये सस्ते प्लान में नेटफ्लिक्स और Perplexity Pro AI फ्री, अनलिमिटेड 5G डेटा भी

जियो से 701 रुपये सस्ते प्लान में नेटफ्लिक्स और Perplexity Pro AI फ्री, अनलिमिटेड 5G डेटा भी

संक्षेप: एयरटेल का नेटफ्लिक्स वाला प्रीपेड प्लान जियो से 701 रुपये सस्ता है। यह प्लान हर दिन 2जीबी डेटा भी देता है। इसमें फ्री कॉलिंग भी जा रही है। वहीं, जियो का प्लान एयरटेल से ज्यादा वैलिडिटी और जियो गोल्ड पर 2% एक्सट्रा देता है। 

Tue, 7 Oct 2025 08:52 AMKumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

जियो अपने यूजर्स को बेस्ट प्लान्स की लंबी रेंज ऑफर कर रहा है। एयरटेल के पोर्टफोलियों में भी एक से बढ़ कर एक प्लान हैं। दोनों कंपनियां अपने प्लान्स से एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं। आमतौर पर जियो को किफायती दाम में ज्यादा बेनिफिट देने के लिए जाना जाता है, लेकिन कुछ प्लान्स में एयरटेल जियो से आगे हैं। एयरटेल का ऐसा ही एक प्लान है, जो जियो से आधी से भी कम कम कीमत में नेटफ्लिक्स का ऐक्सेसस देता है। हम बात कर रहे हैं, एयरटेल के 598 रुपये वाले प्लान की। यह जियो के नेटफ्लिक्स वाले सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान से 701 रुपये सस्ता है। आइए डीटेल में जानते हैं इन प्लान के बारे में।

एयरटेल का 598 रुपये वाला प्लान

एयरटेल के इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इसमें आपको इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 2जीबी डेटा मिलेगा। एयरटेल के 5G नेटवर्क में रहने वाले यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा। यह प्लान हर दिन 100 फ्री एसएमएस और देशभर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी ऑफर करता है। एयरटेल अपने सब्सक्राइबर्स को इस प्लान के साथ नेटफ्लिक्स बेसिक का फ्री ऐक्सेस दे रहा है। प्लान में जियो हॉटस्टार सुपर और जी5 का भी सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इस प्लान में आपको Xstream Play Premium भी मिलेगा। सबसे खास बात है कि यह प्लान 17 हजार रुपये की कीमत वाले Perplexity Pro AI के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।

ये भी पढ़ें:50MP के सेल्फी कैमरा वाला सैमसंग फोन हुआ ₹7 हजार सस्ता, चौंका देगी नई कीमत

जियो का 1299 रुपये वाला प्लान

जियो का यह प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 2जीबी डेटा मिलेगा। एलिजिबल यूजर्स को प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी दिया जा रहा है। प्लान में आपको रोज 100 फ्री एसएमएस और देशभर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगा। यह प्लान नेटफ्लिक्स और जियो टीवी के फ्री ऐक्सेस के साथ आता है। प्लान में आपको जियो स्पेशन ऑफर बेनिफिट भी मिलेंगे। इसमें कंपनी जियो गोल्ड पर 2% एक्सट्रा और जियो होम के दो महीने के फ्री ट्रायल के साथ जियो हॉटस्टार का ऐक्सेस भी दे रही है।

Kumar Prashant Singh

लेखक के बारे में

Kumar Prashant Singh
प्रशांत को पत्रकारिता से जुड़े 12 साल से ज्यादा हो गए हैं। प्रशांत ने करियर की शुरुआत टीवी न्यूज चैनल से की थी। करीब 6 साल से यह डिजिटल मीडिया से जुड़े हैं। इनकी टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल में खास रुचि है। इन्हें गैजेट्स और गाड़ियों के बारे में लिखना और पढ़ना काफी पसंद है। खाली समय में समय में प्रशांत वेब सीरीज और मूवी देखते हैं। पहाड़ पर घूमना और फोन से अच्छे फोटो-वीडियो कैप्चर करना इन्हें बहुत पसंद है। प्रशांत लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कॉन्टेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।