Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Airtel cheapest WiFi plan 499 rupees get unlimited high speed internet plan free calls benefits

Airtel का सबसे सस्ता Wifi प्लान, ₹499 में पूरी फैमिली के लिए पाएं Unlimited हाई-स्पीड इंटरनेट, FREE कॉल्स का फायदा

Airtel Cheapest Wi-Fi Plan: Airtel देश भर में Wi-Fi सेवाओं का विस्तार कर रही है। एयरटेल के वाईफाई प्लान में आपको अनलिमिटेड इंटरनेट और कॉलिंग का फायदा मिलता है। एयरटेल के वाई-फाई प्लान की कीमत 499 रुपये से शुरू है:

Airtel का सबसे सस्ता Wifi प्लान, ₹499 में पूरी फैमिली के लिए पाएं Unlimited हाई-स्पीड इंटरनेट, FREE कॉल्स का फायदा
Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 Aug 2024 09:17 AM
हमें फॉलो करें

Airtel Cheapest Wi-Fi Plan: भारतीय दूरसंचार कंपनी भारती Airtel देश भर में Wi-Fi सेवाओं का विस्तार कर रही है, जिससे कई शहरों में नए घरों में इसकी हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा पहुंच रही है। Airtel ने गुजरात, तेलंगाना, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और हाल ही में बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अपनी वाई-फाई सेवाओं का विस्तार किया है। एयरटेल के वाईफाई प्लान में आपको अनलिमिटेड इंटरनेट और कॉलिंग का फायदा मिलता है। आइए आपको डिटेल में बताते हैं एयरटेल के बेस्ट वाई-फाई प्लान्स के बारे में:

 

Airtel के एंट्री-लेवल Wi-Fi प्लान के लाभ

एंट्री-लेवल एयरटेल वाई-फाई प्लान में अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल, अनलिमिटेड इंटरनेट और एक्सस्ट्रीम प्रीमियम, अपोलो और विंक म्यूजिक जैसे विभिन्न ऐप तक पहुंच शामिल है।

 

Airtel बेसिक वाई-फाई 499 रुपये प्लान

एयरटेल के बेसिक वाई-फाई प्लान की कीमत 499 रुपये महीना है और यह प्लान एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स के साथ आता है। इस प्लान में 40 एमबीपीएस तक की इंटरनेट स्पीड प्रदान करता है। इसके साथ ही प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदे मिलता है। कंपनी का यह प्लान अनलिमिटेड वाई-फाई यूज करने वाली छोटी फैमिली के लिए बेस्ट है। वहीं एयरटेल के पास और भी प्लान्स हैं जिनमे कई OTT और टीवी चैनल्स का फायदा भी मिलता है।

 

Airtel एंटरटेनमेंट वाई-फाई 599/699 रुपये प्लान

एयरटेल वाई-फाई मनोरंजन के लिए बेस्ट है। इस प्लान में डिज्नी + हॉटस्टार तक पहुंच, 20 से अधिक ओटीटी प्लेटफॉर्म, 350 से अधिक (एचडी सहित) टेलीविजन चैनल और हाई-स्पीड वायरलेस वाई-फाई शामिल हैं। यह सर्विस चुनिंदा क्षेत्रों में उपलब्ध, 599 रुपये और 699 रुपये के प्लान क्रमशः 30 एमबीपीएस और 40 एमबीपीएस तक की गति प्रदान करते हैं। इसका मतलब है कि आपकी लोकेशन के हिसाब से एंट्री-लेवल प्लान 599 रुपये या 699 रुपये से शुरू हो सकता है।

 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें