Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Airtel announces festive offers for six days offering extra benefits with these recharge plans

Airtel लाया फेस्टिव ऑफर, जबरदस्त फायदे दे रहे हैं ये 3 रीचार्ज प्लान; केवल 6 दिन मौका

भारती एयरटेल ने सब्सक्राइबर्स के लिए खास फेस्टिव ऑफर्स की घोषणा की है और इसका फायदा अगले 6 दिनों के लिए दिया जा रहा है। चुनिंदा प्लान्स से रीचार्ज करने की स्थिति में अतिरिक्त फायदों के तौर पर एक्सट्रा डाटा मिल रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Sep 2024 08:54 AM
share Share

टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio ने बीते दिनों अपने चुनिंदा प्लान्स पर अतिरिक्त फायदे देने की घोषणा एनिवर्सरी सेल के चलते की है और अब Bharti Airtel ने भी Festive Offers की घोषणा कर दी है। इन ऑफर्स का फायदा अगले 6 दिनों तक यानी कि 11 सितंबर तक मिलेगा। हम आपको उन तीन प्लान्स की जानकारी देने जा रहे हैं, जिनके साथ खास स्पेशल प्रमोशनल ऑफर का फायदा मिलने लगेगा।

खास फेस्टिव ऑफर का फायदा जिन प्लान्स के साथ मिल रहा है, उनकी लिस्ट में 979 रुपये, 1029 रुपये और 3599 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स शामिल हैं। आइए इन प्लान्स के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स और ऑफर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं।

 

ये भी पढ़े:Jio और Airtel के सबसे सस्ते रीचार्ज प्लान, 300 रुपये से कम में डेली डाटा का मजा

979 रुपये वाला Airtel प्लान

प्लान में रोज 2GB डेली डाटा के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भेजने का फायदा 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलता है। इससे रीचार्ज करने की स्थिति में Airtel Xstream Premium के जरिए 22 से ज्यादा OTT सेवाओं का कंटेंट देखने का विकल्प मिलता है। अतिरिक्त फायदों के तौर पर 10GB डाटा कूपन दिया जा रहा है, जो 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलता है।

1,029 रुपये वाला Airtel प्लान

प्लान में पूरे 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ इस प्लान में 2GB डेली डाटा, रोज 100 SMS और सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे फायदे मिलते हैं। यह प्लान Airtel Xstram बेनिफिट्स के अलावा Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करता है। इससे रीचार्ज करने पर भी 10GB डाटा कूपन 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ दिया जा रहा है।

ये भी पढ़े:Airtel यूजर्स के मजे, Jio से सस्ते प्लान में सालभर का रीचार्ज

3,599 रुपये वाला Airtel प्लान

प्लान पूरे साल भर यानी कि 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ इस प्लान में भी डेली डाटा, रोज 100 SMS और सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे फायदे दिए जा रहे हैं। इससे रीचार्ज करते हुए भी Airtel Xstream ऐक्सेस के साथ 22+ OTT सेवाओं का कंटेंट देखा जा सकता है। सब्सक्राइबर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 10GB डाटा कूपन ऑफर के चलते दिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें