Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Airpods pro 2 under 15000 rupees for the first time in flipkart festive dhamaka sale 2025
पहली बार मौका! ₹15 हजार से कम में AirPods Pro 2, ये डील Flipkart पर सबसे क्रेजी

पहली बार मौका! ₹15 हजार से कम में AirPods Pro 2, ये डील Flipkart पर सबसे क्रेजी

संक्षेप: ऐपल के प्रीमियम एयरपॉड्स को ग्राहक 15 हजार रुपये से कम कीमत पर खरीद सकते हैं। इस डील का फायदा Flipkart सेल में Airpods Pro 2 पर मिल रहा है। 

Mon, 6 Oct 2025 07:53 PMPranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर ग्राहकों को इन दिनों Festive Dhamaka Sale 2025 का फायदा मिल रहा है और ढेरों डिवाइसेज जबरदस्त डिस्काउंट पर लिस्ट हुए हैं। इस सेल में Apple के प्रीमियम इयरबड्स अब तक की सबसे कम कीमत पर खरीदे जा सकते हैं। AirPods Pro (2nd Generation) को अब 15 हजार रुपये से कम कीमत पर लिस्ट किया गया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

कैलिफोर्निया की टेक कंपनी Apple की ओर से भारतीय मार्केट में AirPods Pro (2nd Generation) को 26,900 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था। फ्लिपकार्ट पर अब चल रही सेल के दौरान यह वियरेबल 14,490 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है। इसके अलावा अगर ग्राहक चुनिंदा बैंक कार्ड्स की मदद से भुगतान करते हैं तो उन्हें अतिरिक्त छूट का फायदा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:₹20 हजार से कम में बेस्ट टैबलेट डील्स, Samsung और OnePlus सब लिस्ट में शामिल

इन फीचर्स के चलते खास हैं AirPods Pro (2nd Gen)

AirPods Pro (2nd Generation) को Apple ने अपने H2 चिप के साथ लॉन्च किया था, जो कंपनी के नए AirPods Pro (3rd Gen) में भी मिलता है। इसमें Dolby Atmos और Personalized Spatial Audio का सपोर्ट है, जो लिसनिंग एक्सपीरियंस को और ज्यादा इमर्सिव बनाता है। Apple के मुताबिक, इसमें पहले जेनरेशन की तुलना में दो गुना बेहतर Active Noise Cancellation (ANC) दी गई है।

डिवाइस में Adaptive Transparency Mode भी मिलता है, जिससे बाहर के शोर को बैलेंस तरीके से कंट्रोल किया जा सकता है। इसके अलावा, इन इयरबड्स में एक कस्टम हाई-एक्सकर्शन ड्राइवर और बेहतर ऑडियो क्वालिटी के लिए फोर्स सेंसर इंटीग्रेट किया गया है। AirPods Pro (2nd Generation) में Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी दी गई है।

ये भी पढ़ें:समुद्र में डूब रहे युवक की Apple Watch ने बचा ली जान, टिम कुक ने दिया रिएक्शन

बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें स्किन-डिटेक्शन सेंसर, मोशन और स्पीच डिटेक्टिंग एक्सेलेरोमीटर जैसे एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं। इयरबड्स और चार्जिंग केस दोनों IPX4 रेटेड हैं, यानी ये स्वेट और वॉटर रेसिस्टेंट हैं। कंपनी का दावा है कि AirPods Pro (2nd Generation) सिंगल चार्ज पर 6 घंटे तक का लिसनिंग टाइम और चार्जिंग केस के साथ कुल 30 घंटे की बैटरी लाइफ दे सकते हैं।

Pranesh Tiwari

लेखक के बारे में

Pranesh Tiwari
खुद को दिल से लेखक और पेशे से पत्रकार बताने वाले प्राणेश 7 साल से ज्यादा वक्त से विज्ञान और तकनीक के बारे में लिख रहे हैं। IIMC, नई दिल्ली में PTI अवॉर्ड पाने वाले प्राणेश ने करियर की शुरुआत नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से की और न्यूजबाइट्स में सीनियर टेक जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम किया। लाइव हिन्दुस्तान में वह चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर लेटेस्ट टेक ट्रेंड्स और गैजेट्स की जानकारी देते हैं। उन्हें लिखना और सफर करना अच्छा लगता है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।