Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़AI plus Nova 5G get new color variant price 7499 rupees 50MP AI camera ultra smooth display
₹7499 में नए अवतार में आ रहा 50MP कैमरा, स्मूथ डिस्प्ले वाला AI 5G फोन, झलक हुई वायरल

₹7499 में नए अवतार में आ रहा 50MP कैमरा, स्मूथ डिस्प्ले वाला AI 5G फोन, झलक हुई वायरल

संक्षेप: AI+ ने Nova 5G स्मार्टफोन का नया Red रंग वेरिएंट भारत में टीज़ किया है, इसे ‘Bold & Brilliant’ टैगलाइन के साथ पेश किया गया है। जानें पूरी डिटेल्स:

Wed, 8 Oct 2025 07:54 PMHimani Gupta लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

AI+ (NxtQuantum Shift की ब्रांड) ने अपना लोकप्रिय Nova 5G स्मार्टफोन भारत में एक और नए रंग विकल्प के साथ पेश करने की तैयारी कर ली है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल सोशल पोस्ट के जरिए Red (लाल रंग) वेरिएंट का टीजर साझा किया है, जिसमें इसे “Bold & Brilliant” टैगलाइन के साथ दिखाया गया है। Nova 5G पहले से ही भारतीय मार्केट में पांच कलर (Pink, Green, Purple, Black, Blue) में उपलब्ध है, और अब यह नया रेड वेरिएंट इस लिस्ट में छठा ऑप्शन बनेगा।

यह नई पेशकश उन उपयोगकर्ताओं को भी आकर्षित करने की कोशिश रही है जो डिज़ाइन और रंगों पर खास ध्यान देते हैं। टीजर पोस्ट यह संकेत देते हैं कि यह वेरिएंट जल्द ही इंडिया में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़ें:Flipkart की दिवाली सेल में ₹23,000 बड़ी छूट पर खरीदें Apple, Samsung, Pixel फोन

AI+ Nova 5G के फीचर्स

यह फोन Unisoc T8200 चिपसेट पर चलता है, जो 5G सपोर्ट और मध्य-स्तर के अच्छे प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। डिस्प्ले की बात करें तो Nova 5G में 6.75 इंच HD+ स्क्रीन दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।

कैमरा सेटअप में 50MP का ड्युअल AI रियर कैमरा शामिल है बेहतर तस्वीरों के लिए। सेल्फी कैमरा सामने 5MP का है। 5,000mAh की बैटरी के साथ स्मार्ट पावर मैनेजमेंट दिया गया है।

Nova 5G और AI+ फीचर्स NxtQuantum OS पर चलते हैं, जो Android आधारित है और उपयोगकर्ता डेटा की सुरक्षा पर ज़ोर देता है। डेटा एन्क्रिप्शन, NxT Privacy Dashboard, NxTSafe Space, NxTMove App है।

AI+ Nova 5G की कीमत और उपलब्धता

AI+ Nova 5G स्मार्टफोन भारत में एक किफायती 5G विकल्प के रूप में लॉन्च किया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत 7,499 रुपए है। वहीं इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत ₹9,499 है। यह फोन अब भारत में AI+ की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स जैसे Flipkart और Amazon पर उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:15 नवंबर से लागू होंगे नए FASTag नियम, डबल टोल से बचने के लिए जरूर जानें Tricks
Himani Gupta

लेखक के बारे में

Himani Gupta
दिल्ली की रहने वाली हिमानी गुप्ता को मीडिया में करीब 10 साल का एक्सपीरियंस है। लाइव हिन्दुस्तान में हिमानी बतौर डिप्टी कॉन्टेंट प्रोड्यूसर गैजेट्स सेक्शन में काम कर रही हैं। इससे पहले, उन्होंने नेटवर्क-18 समेत कई दूसरे संस्थानों में काम किया है। हिमानी ने महाराजा अग्रसेन और इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। एडिटोरियल के अलावा, हिमानी को गूगल एनालिटिक्स और सोशल मीडिया की भी काफी जानकारी है और बतौर सोशल मीडिया मैनेजर भी काम कर चुकी हैं। खाली समय में कुकिंग और फिल्में देखना पसंद है। हर दिन कुछ नया सीखते रहने की कोशिश जारी है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।