Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़adivaa smart ring r6 featuring gesture control launched in india know price and fetures

जेस्चर कंट्रोल फीचर के साथ आई वॉटरप्रूफ Adivaa Smart Ring R6, हार्ट रेट और SpO2 सेंसर से है लैस

Adivaa Smart Ring R6 भारत में लॉन्च हो गई है। यह स्मार्ट रिंग एक फिटनेस ट्रैकर है, जिसका डिजाइन काफी कॉम्पैक्ट और लाइटवेट है। कंपनी इस रिंग में हार्ट रेट मॉनिटरिंग के साथ SpO2 ट्रैकिंग और स्लीप ट्रैकिंग फीचर भी दे रही है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 Oct 2024 07:23 PM
share Share
Follow Us on
जेस्चर कंट्रोल फीचर के साथ आई वॉटरप्रूफ Adivaa Smart Ring R6, हार्ट रेट और SpO2 सेंसर से है लैस

स्मार्ट रिंग का क्रेज धीरे-धीरे बढ़ रहा है। यही कारण है कि मार्केट में नई-नई स्मार्ट रिंग्स की एंट्री हो रही है। इसी कड़ी में अब एक और रिंग मार्केट में लॉन्च हुई है। इस नई स्मार्ट रिंग का नाम Adivaa Smart Ring R6 है। कंपनी ने इस वॉच की कीमत 10,499 रुपये रखी है। यह कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गई है। अदीवा स्मार्ट R6 दो साइज में आती है। इसे तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, गोल्डन और सिल्वर में लॉन्च किया गया है। आइए डीटेल में जानते हैं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
अदीवा स्मार्ट रिंग R6 फिटनेस ट्रैकर का डिजाइन कॉम्पैक्ट और लाइटवेट है। दो साइज में आने वाली इस रिंग को बनाने के लिए प्रीमियम क्वॉलिटी के टाइटेनियम का यूज किया गया है। यह इसकी ड्यूरेबिलिटी को बढ़ाता है। इसमें कंपनी IPX8 वॉटर रेजिस्टेंस भी ऑफर कर रही है, ताकि इसे हाथ थोते वक्त या पानी से जुड़े किसी भी काम को करते वक्त निकालने की जरूरत न पड़े। कंपनी इस रिंग में हार्ट रेट मॉनिटरिंग के साथ SpO2 ट्रैकिंग और स्लीप ट्रैकिंग फीचर भी दे रही है। इस डेटा को यूजर अदीवा हेल्थ ऐप से ऐक्सेस कर सकते हैं।

यह ऐप ऐंड्रॉयड और iOS के लिए उपलब्ध है। अदीवा स्मार्ट रिंग 6 की खास बात है कि यह जेस्चर कंट्रोल फीचर के साथ आती है। इस रिंग को आप म्यूजिक प्लेबैक को अडजस्ट करने के लिए हैंड्स-फ्री की तरह भी यूज कर सकते हैं। इसके अलावा इसे आप हैंड्स-फ्री की तरह यूज करते हुए फोन के ऐप को ऑपरेट कर सकते हैं और साथ ही कॉल्स का फी जवाब दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें:दिवाली से पहले जियो का बड़ा गिफ्ट, लाया नए 4G फीचर फोन, शुरुआती कीमत ₹1099

कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.1 दिया गया है। अदीवा स्मार्ट रिंग R6 की बैटरी लाइफ 10 दिन तक की है। यह वायरेलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी इस रिंग के साथ एक कंपैटिबल वायरलेस चार्जर भी ऑफर कर रही है। इस रिंग को फुली चार्ज होने में 90 मिनट तक का समय लगता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें