Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Acer launched new Acer Super TVs size 32 to 75 inch first Android smart tv price start from 14999 rupees

धमाका: आ गया भारत का पहला Andorid 14 स्मार्ट टीवी; मिलेगा बढ़िया डिस्प्ले और साउंड, कीमत 14999 रुपये से शुरू

Acer Launched New Smart TV Range: Acer ब्रांड के तहत सुपर सीरीज टीवी मॉडल की घोषणा की है। एसर एंड्रॉयड 14 पर आधारित Google TV लॉन्च करने वाली पहली कंपनी बना दिया है। नए टीवी की कीमत 14,999 रुपये शुरू होती है।

धमाका: आ गया भारत का पहला Andorid 14 स्मार्ट टीवी; मिलेगा बढ़िया डिस्प्ले और साउंड, कीमत 14999 रुपये से शुरू
Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 Aug 2024 08:31 AM
हमें फॉलो करें

Acer Launched New Smart TV Range: इंडकल टेक्नोलॉजीज ने Acer ब्रांड के तहत सुपर सीरीज टीवी मॉडल की घोषणा की है। एसर एंड्रॉयड 14 पर आधारित Google TV लॉन्च करने वाली पहली कंपनी बना दिया है। इसके अलावा, Indkal ने अपनी नई Acer ब्रांडेड M सीरीज और L सीरीज टीवी का भी लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने I, L, M और सुपर सीरीज के तहत कुल 19 नए टीवी लॉन्‍च किए हैं, जो 32 से 85 इंच स्‍कीन साइज में आते हैं। सुपर सीरीज में टीवी 43 इंच से शुरू होकर 85 इंच तक के साते हैं। वहीं आई और एल सीरीज 32 इंच से शुरू होती है और 65 इंच तक टीवी इसमें उपलब्‍ध हैं।

 

Acer Super TV और L & M सीरीज टीवी की कीमत

एसर सुपर सीरीज के स्मार्ट टीवी की कीमत 32,999 रुपये से शुरू होती है। एम सीरीज की शुरुआती कीमत 89,999 रुपये है जबकि एल सीरीज की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है।

 

Acer Super TV और L & M सीरीज टीवी में मिलेंगे ये खास फीचर्स

ये नए मॉडल एंड्रॉयड 14 पर आधारित Google टीवी पहले टीवी के रूप में आते हैं। सुपर सीरीज टीवी का मुख्य आकर्षण में एक अल्ट्रा-क्यूएलईडी डिस्प्ले है जो डॉल्बी विजन, एमईएमसी, सुपर ब्राइटनेस, डब्ल्यूसीजी +, एचडीआर 10+ और अन्य सुविधाओं का सपोर्ट करता है। विशेष रूप से पिक्चर टेक्नोलॉजी के मामले में टीवी HDMI DSC (डिस्प्ले स्ट्रीम कंप्रेशन) के साथ 120 हर्ट्ज के ALLM और VRR को भी सपोर्ट करता है। एसर सुपर सीरीज के टीवी गेमर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं।

 

सुपर सीरीज़ टीवी में 80W प्रो-ट्यून्ड स्पीकर हैं, जो एक इमर्सिव ऑडियो अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। एसर ब्रांडेड एम सीरीज़ टीवी बड़े साइज़ के टीवी हैं जिनमें क्यूएलईडी डिस्प्ले के साथ मिनी एलईडी की सुविधा है। ये मॉडल 65 इंच और 75 इंच में उपलब्ध हैं। दोनों मॉडल 1400 ब्राइटनेस के साथ आते हैं, इसमें 60W आउटपुट के साथ 2.1 चैनल स्पीकर और पीछे एक वूफर होता है।

 

नई L सीरीज को 4-साइड फ्रेमलेस डिजाइन के साथ पेश किया गया है। एल सीरीज़ के टीवी 32 इंच से लेकर 4K-यूएचडी रिज़ॉल्यूशन के साथ 65 इंच तक के साइज़ में आते हैं। एम और एल सीरीज़ दोनों एंड्रॉयड 14 पर आधारित Google टीवी और एक एआई-एनेबल डुअल-प्रोसेसर संचालित हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें