Acer लाया 2 गजब के Laptops, मिलेंगे Google Gemini AI फीचर्स, 15.6 इंच स्क्रीन, 12 घंटे की बैटरी; कीमत ₹35990 से शुरू
Acer New Google Gemini AI Laptops Launched: एसर ने भारत में Acer क्रोमबुक प्लस 14 और 15 लैपटॉप को लॉन्च कर दिया है। ये क्रोमबुक प्लस लैपटॉप लेटेस्ट Google जेमिनी एआई फीचर्स के साथ आते हैं। लैपटॉप की कीमत 35,990 रुपये से शुरु होती है।
एसर ने भारत में Acer क्रोमबुक प्लस 14 और 15 लैपटॉप को लॉन्च कर दिया है। ये क्रोमबुक प्लस लैपटॉप लेटेस्ट Google जेमिनी एआई फीचर्स के साथ आते हैं। क्रोमबुक प्लस 14 के डिस्प्ले की बात करें तो यह 14 इंच के फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले और एसर क्रोमबुक प्लस 15, 15.6 इंच के फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में मिलने वाले नए AI फीचर्स आपके काफी सारे काम को आसान कर देंगे। क्योंकि फोन में Google फ़ोटो मैजिक इरेज़र, फ़ाइल सिंक, वॉलपेपर जेनरेशन, AI-क्रिएटेड वीडियो बैकग्राउंड और Adobe Photoshop मिलेगा।
Acer Chromebook Plus 14 & 15 की कीमत
एसर क्रोमबुक प्लस 14 और 15 लैपटॉप की कीमत 35,990 रुपये से शुरु होती है। इन दोनों लैपटॉप को एसर एक्सक्लूसिव स्टोर्स, एसर ऑनलाइन स्टोर, अमेजन, क्रोमा, फ्लिपकार्ट, विजय सेल्स और अन्य मल्टी-ब्रांड आउटलेट्स पर उपलब्ध होंगे।
Acer Chromebook Plus 14 & 15 के फीचर्स
ये लैपटॉप इंटेल और एएमडी प्रोसेसर वेरिएंट की एक सीरीज के साथ आते हैं। Chromebook Plus 14 के दो वेरिएंट हैं - एक Intel Core i3-N305 प्रोसेसर के साथ और दूसरा AMD Ryzen 7000 सीरीज प्रोसेसर के साथ आता है। जबकि Chromebook Plus 15 Intel 13th Gen Core i7-1355U प्रोसेसर तक प्रदान करता है। सभी मॉडल 16GB तक LPDDR5X SDRAM और 512GB तक स्टोरेज PCIe NVMe SSD को सपोर्ट करते हैं।
सभी क्रोमबुक प्लस मॉडल में डुअल डीटीएस स्पीकर, बास और ट्रेबल रिस्पॉन्स की सुविधा है। यह दो बिल्ट-इन माइक्रोफोन और एक हाई-डेफिनिशन फुल एचडी वेबकैम से भी लैस है, जिसमें टेम्पोरल नॉइज रिडक्शन, हाई डायनेमिक रेंज (एचडीआर) और 60 एफपीएस पर 1080p वीडियो के लिए सपोर्ट जैसे फीचर्स हैं।
सभी एसर क्रोमबुक प्लस मॉडल लेटेस्ट वायरलेस वाई-फाई 6ई का सपोर्ट करते हैं, जो तेज और स्टेबल वायरलेस कनेक्टिविटी प्रदान करता है। लैपटॉप ब्लूटूथ 5.3 को सपोर्ट करता है। इन Chromebooks के सभी मॉडलों में 53 Wh 3-सेल ली-आयन बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Chromebook Plus 14 एक बार चार्ज करने पर 11 घंटे तक चल सकता है, जबकि Chromebook Plus 15 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।