Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़32 inch led tv under rupees 8000 available on amazon india

8 हजार रुपये से कम में खरीदें 32 इंच के ये LED TV, सबसे सस्ता मात्र 7199 रुपये का

संक्षेप: नया एलईडी टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो हम आपको अमेजन इंडिया पर मौजूद कुछ सबसे बेस्ट किफायती ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं। ये एलईडी टीवी 32 इंच के है। इन टीवी की कीमत 8 हजार रुपये से कम है।

Wed, 10 Sep 2025 04:08 PMKumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

कम बजट में नया एलईडी टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो हम आपको अमेजन इंडिया पर मौजूद कुछ सबसे बेस्ट ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं। ये एलईडी टीवी 32 इंच के है। इन टीवी की कीमत 8 हजार रुपये से कम है। हमारी लिस्ट में जो सबसे सस्ता टीवी है, उसकी कीमत 7199 रुपये है। इन टीवी में आपको बेस्ट-इन-क्लास डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही इन टीवी में तगड़ा साउंड भी मिलेगा। आइए डीटेल में जानते हैं इन टीवी के बारे में।

8 हजार रुपये से कम में खरीदें 32 इंच के ये LED TV, सबसे सस्ता मात्र 7199 रुपये का

VW 80 cm (32 inches) Frameless Series HD Ready Android Smart LED TV VW32S

32 इंच के इस टीवी की कीमत 7199 रुपये है। टीवी में ऑफर किया जा रहा डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। दमदार साउंड के लिए फोन में आपको 20 वॉट का साउंड आउटपुट मिलेगा। टीवी में कनेक्टिविटी के लिए 1 HDMI पोर्ट और 2 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। यह टीवी बिल्ट-इन वाई-फाई और स्क्रीन मिररिंग जैसे धांसू फीचर्स से लैस है। टीवी का फ्रेमलेस डिजाइन काफी प्रीमियम है।

VW 80 cm (32 inches) Linux Series Frameless HD Ready Smart LED TV VW32C2 (Black)

32 इंच का यह टीवी अमेजन इंडिया पर 7499 रुपये के प्राइसटैग के साथ लिस्ट है। टीवी में आपको फ्रेमलेस डिजाइन के साथ एचडी रेडी डिस्प्ले मिलेगा। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz का है। टीवी में दिए गए स्पीकर का साउंड आउटपुट 20 वॉट का है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में कंपनी वाई-फाई, 2 HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट शामिल हैं। यह टीवी क्वॉड कोर प्रोसेसर पर काम करता है।

Kodak 80 cm (32 inches) Special Edition Series HD Ready Smart LED TV 32SE5001BL (Black)

इस टीवी की कीमत अमेजन इंडिया पर 7999 रुपये है। टीवी में आपको 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ एचडी रेडी डिस्प्ले मिलेगा। यह टीवी 512एमबी रैम और 4जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसमें आपको सराउंड साउंड के साथ 30 वॉट का ऑडियो आउटपुट मिलेगा। यह टीवी Linux OS पर काम करता है।

ये भी पढ़ें:6000mAh बैटरी और 18GB तक की रैम वाला नया स्मार्टफोन, कीमत ₹10 हजार से कम
Kumar Prashant Singh

लेखक के बारे में

Kumar Prashant Singh
प्रशांत को पत्रकारिता से जुड़े 12 साल से ज्यादा हो गए हैं। प्रशांत ने करियर की शुरुआत टीवी न्यूज चैनल से की थी। करीब 6 साल से यह डिजिटल मीडिया से जुड़े हैं। इनकी टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल में खास रुचि है। इन्हें गैजेट्स और गाड़ियों के बारे में लिखना और पढ़ना काफी पसंद है। खाली समय में समय में प्रशांत वेब सीरीज और मूवी देखते हैं। पहाड़ पर घूमना और फोन से अच्छे फोटो-वीडियो कैप्चर करना इन्हें बहुत पसंद है। प्रशांत लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कॉन्टेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।