Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़1.5 ton Air Conditioner Offer On Amazon From Voltas To Cruise and more Check deals

1.5 टन Air Conditioner पर ऐसा डिस्काउंट जो पहली कभी न देखा हो, 46% तक कम हो गई कीमत

संक्षेप: 1.5 ton Air Conditioner Deals: अगर इस चिपचिपी गर्मी में आप एक अच्छा एयर कंडीशनर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इन डील्स को आप चेक कर सकते हैं। वोल्टास से लेकर गोदरेज तक कई ब्रांड के एसी को 46% तक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इससे बेहतर डील्स आपको और कहीं नहीं मिल सकती हैं।

Wed, 30 July 2025 08:48 PMAffiliate Desk लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

1.5 ton Air Conditioner Deals: अगर आप एयर कंडीशनर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। 1.5 टन एसी पर मिलने वाले ऑफर्स हम आपके लिए ले आए हैं। ये मीडियम साइज कमरे के लिए परफेक्ट रहेंगे। यह कमरे को जल्दी ठंडा करता है और गर्मी के दिनों में भी तापमान को भी कम करता है। ये एनर्जी-सेविंग मोड और फास्ट कूलिंग जैसे फीचर्स से लैस होता है। ये सभी इन्वर्टर तकनीक के साथ बनाए जाते हैं, जिससे बिजली की बचत होती है। चाहे आपको लिविंग रूम के लिए एसी चाहिए हो या फिर बेडरूम के लिए, ये सभी परफेक्ट ऑप्शन साबित होंगे। इनके साथ आपको फ्लैट डिस्काउंट समेत बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।

1.5 टन Air Conditioner पर ऐसा डिस्काउंट जो पहली कभी न देखा हो, 46% तक कम हो गई कीमत

यह 1.5 टन का स्प्लिट एयर कंडीशनर है, जो मीडियम साइज के कमरे के लिए परफेक्ट रहेगा। इसकी कीमत 62,990 रुपये है। इसे 46% डिस्काउंट के साथ 33,990 रुपये है। यह इन्वर्टर कंप्रेसर तकनीक से लैस है, जिसका मतलब है कि यह एसी कमरे की कूलिंग जरूरतों को पूरा करता है। यह बिजली की बचत करता है। इसकी कूलिंग क्षमता 4800 वाट है। इसमें 2 वे ऑटो एयर स्विंग दिया गया है। इस एसी को 3 स्टार एनर्जी रेटिंग दी गई है, जिससे बिजली कम खर्च होती है। यह कॉपर कंडेनसर कॉइल के साथ आता है। इसके साथ 1 साल की प्रोडक्ट, 1 साल की पीसीबी और 10 साल की कंप्रेसर पर वारंटी दी गई है।

यह 5-इन-1 कन्वर्टिबल स्प्लिट एसी है। इसका मतलब है कि यह आपकी जरूरत के अनुसार 40% से 110% क्षमता तक, अलग-अलग लेवल पर ठंडा कर सकता है। यह एसी 52°C तक की गर्मी में भी अच्छा काम करता है। इसके साथ 3 स्टार एनर्जी रेटिंग दी गई है। इसमें 100% कॉपर कंडेनसर कॉइल दी गई है, जो इसे ड्यूरेबल बनाता है। इसमें हाइड्रोफिलिक ब्लू फिन्स भी हैं, जो कॉइल को जंग से बचाते हैं। इसके साथ 5 साल की फुल कवरेज मिलती है। वहीं, पीसीबी पर 5 साल और कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी है। यह एसी पावरफुल कूलिंग की सुविधा देता है। इसकी कीमत 45,990 रुपये है। इस पर 29% का डिस्काउंट दिया जा रहा, जिसके बाद इसकी कीमत 32,490 रुपये हो जाती है।

इस 3 स्टार एसी की कीमत 42% डिस्काउंट को साथ 34,490 रुपये है। इसे हर महीने 1,664 रुपये की ईएमआई देकर खरीदा जा सकेगा। यह 5 इन 1 कन्वर्टिवल है, जिससे कमरे के तापमान को अपने हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है। इसमें कॉपर कंडेंसर दिया गया है। यह एक इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ आता है। इस एसी की एनर्जी रेटिंग 3 स्टार है, जो हर साल करीब 956.79 यूनिट का इस्तेमाल करता है। यह 52°C तक के तापमान में भी काम करता है। इसमें पीएम 2.5 एयर फिल्टर, 7 मीटर लॉन्ग एयर थ्रो जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

इसकी 58,400 रुपये है। इसे 36% डिस्काउंट के साथ 37,490 रुपये हो जाती है। इसे हर महीने 1,809 रुपये की ईएमआई के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है। यह 1.5 टन स्प्लिट एसी 111 से 150 वर्ग फुट के छोटे से मीडियम साइज के कमरे के लिए सही रहेगा। इसमें हेप्टा सेंस तकनीक के साथ एक एडवांस इन्वर्टर स्विंग कंप्रेसर है, जो कमरे की स्थिति के अनुसार कूलिंग को एडजस्ट किया जा सकता है। इसमें धूल और कणों को हटाने के लिए एक पीएम 2.5 फिल्टर भी शामिल है। इसमें ट्रिपल डिस्प्ले है, जो टेम्प्रेचर दिखाता है। इसमें कॉपर कंडेनसर कॉइल DNNS सेल्फ-हील कोटिंग के साथ आता है।

यह एक किफायती ऑप्शन है। इसकी कीमत 47,900 रुपये है, जिसे 38% डिस्काउंट के साथ 29,490 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ आता है, जो बिजली की बचत करता है। यह कमरे को तेजी से ठंडा करता है। इसमें 4800W की कूलिंग क्षमता, 500 CFM एयरफ्लो की सुविधा मौजूद है। रस्ट-ओ-शील्ड ब्लू कोटिंग के साथ कॉपर कंडेनसर कॉइल बेहतर कूलिंग, कम मेंटेनेंस की सुविधा देता है। इसकी खासियतों में 7-इन-1 कूलिंग ऑप्शन PM2.5 एयर फिल्टर, हाई-ग्रूव्ड कॉपर कॉइल, 4 फैन स्पीड, एक स्मार्ट डायग्नोसिस सिस्टम, बड़ा LCD रिमोट, मानसून कम्फर्ट, ऑटो क्लीन और कम्फर्ट स्लीप मोड शामिल हैं।

Affiliate Desk

लेखक के बारे में

Affiliate Desk

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।