Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Zeenat Aman Co Star Deepak Parashar Reveals He Date Insaf Ka Tarazu When She Is Already Married

शादीशुदा होने के बावजूद को-स्टार के प्यार में पागल हो गई थीं जीनत अमान, जानें कौन है वो?

  • जीनत अमान कई मौकों पर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चौंकाने वाले खुलासे करती रहती हैं। ऐसे में एक बार फिर से जीनत पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में आई हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 March 2024 06:16 AM
share Share

Zeenat Aman: हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा जीनत अमान अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार थीं। उस दौरान में जीनत हर किसी के दिलों पर राज करती थीं। वो ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती थी। जीनत को उस वक्त की सबसे हॉट एक्ट्रेस माना जाता था। अपने करियर में जीनत के कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। वो प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहीं। वो कई मौकों पर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चौंकाने वाले खुलासे करती रहती हैं। ऐसे में एक बार फिर से जीनत पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में आई हैं। जीनत अमान के को-स्टार दीपक पाराशर ने उनके साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है। 

मिस्टर इंडिया के प्यार में पागल हो गई थीं जीनत अमान

जीनत अमान के साथ काम कर चुके दीपक पाराशर ने हाल ही में सिद्धार्थ कानन के साथ इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी को लेकर खुलकर बात की है। दीपक ने बताया कि 'वो जीनत को हमेशा से पसंद करते थे।' इसके बाद जब दीपक से पूछा गया कि क्या उनके मन में जीनत के लिए रोमांटिक फीलिंग्स थी। दीपक ने इस बात को पूरी तरह से स्वीकार किया। उन्होंने कहा, 'बहुत-बहुत रोमांटिक फीलिंग्स थी। हम बहुत करीब थे।'

शादी न कर पाने के पीछे ये थी वजह

इसे बाद जब दीपक से जीनत संग शादी न कर पाने को लेकर सवाल पूछा गया, तो एक्टर ने कहा, 'हम शादी करना चाहते थे, लेकिन मेरी मां ने मुझसे कहा कि पहले अच्छे से सोच समझ लो। जीनत एक खुले विचारों वाली, पढ़ी-लिखी, और काफी बोल्ड लड़की है। तुम्हे ऐसी लड़कियां पसंद हो सकती हैं लेकिन उनसे शादी करके शायद तुम खुश ना रहो। फिर भी सोच समझकर फैसला लेना।' जब मैंने जीनत को ये सारी बातें बताईं तो मेरे इस जवाब को सुनने के बाद जीनत के नजरों में बुरा हो गया।    

दीपक संग इस फिल्म में आईं थी नजर

जीनत अमान और दीपक पाराशर एक साथ फिल्म में भी काम कर चुके थे। जीनत और दीपक साल 1980 में आई डायरेक्टर बी आर चोपड़ा की फिल्म 'इंसाफ का तराजू' में एक साथ नजर आए थे। इस फिल्म में जीनत और दीपक के अलावा इस फिल्म में एक्टर राज बब्बर ने अहम भूमिका को अदा किया था। मूवी में दीपक और जीनत की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था।

ये भी पढ़े:क्या बन रही है जीनत अमान की बायोपिक? एक्ट्रेस ने खुद बताई सच्चाई
लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें