फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ मनोरंजन वेब सीरीजवीकेंड पर इन K-Drama को देखने का बना सकते हैं प्लान, ओटीटी पर रहीं हिट

वीकेंड पर इन K-Drama को देखने का बना सकते हैं प्लान, ओटीटी पर रहीं हिट

K-Drama on OTT: अगर इस वीकेंड ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ देखने का प्लान बना रहे हैं तो के-ड्रामा अच्छा विकल्प है। इन वेब सीरीज में कॉमेडी, थ्रिलर, रोमांस और ड्रामा का तड़का देखने को मिलेगा।

वीकेंड पर इन K-Drama को देखने का बना सकते हैं प्लान, ओटीटी पर रहीं हिट
Shrilataलाइव हिंदुस्तान,मुंबईSat, 01 Apr 2023 07:47 PM
ऐप पर पढ़ें

ओटीटी पर दुनियाभर का कॉन्टेंट दर्शकों के लिए मौजूद है। ऐसे में के-ड्रामा को भारत में भी बहुत देखा जाता है। ज्यादातर सीरीज का हिंदी डब मौजूद है। अब तो के-ड्रामा का एक अलग ही फैन बेस बन गया है जिसे हर ओटीटी पर आने वाले सीरीज से लेकर कोरियाई एक्टर्स के बारे में बता है। अगर आप भी के-ड्रामा देखना पसंद करते हैं तो इस वीकेंड पर ऐसे ही कुछ वेब सीरीज के बारे में बताते हैं। इनमें 'स्क्विड गेम' से लेकर 'मनी हाईस्ट: कोरिया' तक है। ओटीटी पर इन सीरीज को करोड़ों लोगों ने देखा है। 

1.मनी हाइस्ट: कोरिया- ज्वॉइंट इकोनॉमिक एरिया
मनी हाइस्ट को कोरियन प्लॉट पर बनाया गया। 2022 में यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ है। यह एक एक्शन क्राइम ड्रामा है। इस कोरियन ड्रामा में काल्पनिक कहानी है जिसमें दिखाया गया है जब साउथ कोरिया और नॉर्थ कोरिया फिर से मिलने के करीब पहुंच चुके हैं। इस शो में एक ऐसी दुनिया को दिखाया गया है जहां अमीर और अमीर और गरीब और गरीब हो जाते हैं। साथ ही कुछ चोरों की कहानी को रोचक तरीके से दिखाया गया है।

2.Pinocchio
अगर आपको जर्नलिज्म और रिपोर्टिंग में दिलचस्पी है तो यह शो आपके लिए है। शो में ली जोंगसुक की कहानी है। उनकी गलत रिपोर्टिंग से उनका परिवारर प्रभावित होता है। उनके अलावा शो में पार्क शिन्हे हैं जो एक रिेपोर्टर हैं। उन्हें पिनोच्चियो (Pinocchio) सिंड्रोम है जिसकी वजह से वह जब झूठ बोलती हैं तो हिचकी आती है। यह वेब सीरीज एमएक्स प्लेयर पर है।

3.SKY Castle 
इस वेब सीरीज में कोरियाई समाज के 4 परिवारों की कहानी है। एक महिला किसी भी कीमत पर अपनी बेटी को एक मशहूर यूनिवर्सिटी में प्रवेश दिलाना चाहती है। कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा बेस्ड यह शो अमेजन प्राइम वीडियो पर देखें। 

4.स्क्विड गेम
नेटफ्लिक्स की सबसे पॉपुलर सीरीज में से एक 'स्क्विड गेम' है। दुनियाभर में इसे देखा गया और पसंद किया गया। शो की कहानी कर्ज में फंसे लोगों के एक ग्रुप की कहानी है जो 45.6 बिलियन जीतने के लिए एक गेम खेलने के लिए साइन करते हैं।

5.क्रैश लैंडिंग ऑन यू
वेब सीरीज 'क्रैश लैंडिंग ऑन यू' में एक कोरियाई उत्तराधिकारी की कहानी है। वेब सीरीज  में रोमांस और कॉमेडी दोनों देखने को मिलता है। यह नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। 

लेटेस्ट Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।