Panchayat Season 2 में रिंकी के किरदार से छाईं सानविका, जानें कैसे बन गईं ऐक्ट्रेस
Panchayat Season 2 Saanvika Interview: पंचायत में सभी ऐक्टर्स की तारीफ हो रही है लेकिन प्रधानजी की बेटी रिंकी यानी सानविका के काफी चर्चे हैं। सानविका नया चेहरा हैं। उन्होंने बताया कि पंचायत में काम कै

पंचायत 2 (Panchayat Season 2 ) सबको खूब एंटरटेन कर रही है। इस सीरीज में प्रधानजी की बेटी रिंकी (Rinki) यानी सानविका (Saanvika) ने सबका ध्यान खींचा। पहले सीजन में उनकी बहुत कम झलक दिखाई दी थी। इस सीजन में लोग उनकी ऐक्टिंग की काफी तारीफ कर रहे हैं। सानविका नया चेहरा हैं। उन्हें इससे पहले स्क्रीन पर देखा नहीं गया। लोग उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं। हिंदुस्तान से खास बातचीत में सानविका ने अपनी जर्नी के बारे में बताया।
शुरू से एक्टिंग में आना चाहतीं थीं?
शुरू से मैं एक्टिंग नहीं करना चाहती थी। मैंने इससे पहले कॉस्टयूम एडी के तौर पर काम किया था। उसी के साथ-साथ मैंने कई ऑडिशन्स दिए, वर्कशॉप्स कीं और फिर काम करती चली गई।
आपका सफर काफी लंबा है, इस दौरान क्या-क्या दिक्कतें आईं?
मैंने कई सालों तक छोटे-छोटे किरदार किए। इस दौरान मैंने कई चीजें देखीं। सेट्स पर बड़े एक्टर्स को हर चीज में इंपॉर्टेंस मिलती थी, लेकिन छोटे और साइड रोल्स वालों को नहीं, तब काफी बुरा लगता था। मन में आता था कि कुछ बड़ा करूं।
इंडस्ट्री के प्रेशर को कैसे हैंडल किया?
मेरे काफी अच्छे दोस्त हैं। जिनसे मैं चीजें शेयर करती थी, तो चीजें आसान रहीं। प्रेशर हैंडल करने में मदद मिली।
कैसे आपको पंचायत प्रोजेक्ट मिला?
मैं एक ऐड के ऑडिशन के लिए गई थी। लेकिन मैं सेलेक्ट पंचायत के लिए हो गई। मुझे नहीं पता था कि मैं इस रोल के लिए सेलेक्ट हो जाऊंगी।
किन-किन लोगों ने आपको सेट पर सपोर्ट किया?
मुझे शूटिंग के दौरन जितेंद्र ने काफी सपोर्ट किया। मैं जब भी नर्वस होती थी तो वो काफी कम्फर्टबल फील कराते थे।
आपके किरदार के अलावा पंचायत सीरीज में आपका कोई फेवरेट किरदार?
मुझे प्रहलाद पांडेय का किरदार काफी पसंद है। वो मेरे रील और रीयल लाइफ में भी फेवरेट हैं।
टंकी पर शूट करना कितना मुश्किल था आपके लिए?
सच बताऊं तो मेरे लिए बहुत मुश्किल था। मैं काफी डरी हुई थी। चढ़ने के दौरान रेलिंग काफी हिल रही थी तो काफी डर लग रहा था।
पंचायत का ओवरऑल एक्सपीरियंस कैसा रहा?
पंचायत मेरे लिए वर्कशॉप की तरह थी। मैंने इससे बहुत सारी चीजें सीखीं हैं।
असल में इंडस्ट्री कैसी है?
अगर आप स्टार्टिंग लेवल से शुरू कर रहे हैं तो बिल्कुल ग्लैमरस नहीं है। ये बिल्कुल आसान नहीं है। पर्दे के पीछे बहुत दिक्कतें होती हैं, लेकिन पर्दे पर सिर्फ ग्लैमर दिखाई पड़ता है।
आपको किस तरह के रोल्स करना पसंद हैं?
मुझे रोमांटिक रोल्स करना बिल्कुल पसंद नहीं है। मुझे ऐक्शन या फिर महिलाओं पर आधारित रोल्स करना पसंद हैं, जो लोगों को इंस्पायर कर सकें।
क्या आपके पास कुछ अपकमिंग प्रोजेक्ट्स हैं?
हां, पंचायत के बाद कई प्रोजेक्ट्स हाथ में हैं। आप आने वाले दिनों में जरूर कई प्रोजेक्ट्स देखेंगे।
आप बॉलीवुड डेब्यू कब करेंगी?
अभी बॉलीवुड डेब्यू थोड़ा दूर है। उम्मीद है जल्द ही ऐसी खबर सुनने को मिले। लेकिन सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, मुझे मलयालम, बंगाली और कन्नड मूवी करने में भी इंट्रेस्ट है।
आप बॉलीवुड में किसको फॉलो करती हैं?
मुझे माधुरी दीक्षित काफी पसंद हैं। वह लेजंड हैं।
कोई ऐसा किरदार, जो आपको लगता है कि आपको करना चाहिए था?
जब मैंने NH10 देखी थी तब मुझे अनुष्का शर्मा का किरदार करने का काफी मन था।
क्या आपको निगेटिव रोल्स करना पसंद है?
हां, मैं करना पसंद करूंगी, अगर रोल अच्छा हो तो।
आप किरदार के लिए हां करने से पहले क्या-क्या देखते हो?
सबसे पहले मैं स्क्रिप्ट देखती हूं। इसके बाद मैं अपनी गट फीलिंग पर विश्वास करती हूं। फिर मैं अपने कैरेक्टर पर ध्यान देती हूं। ये भी देखें: Panchayat 2 देखने वालों की क्रश बन गईं रिंकी, क्या आपने देखा सान्विका का ग्लैमरस अवतार?
आप निगेटिव कमेंट्स को कैसे हैंडल करते हो?
हां मुझे निगेटिव कमेंट्स से काफी फर्क पड़ता है। आपके मन पर काफी प्रभाव पड़ता है, लेकिन फिर मैं कुछ अच्छा सा खाकर सो जाती हूं।
एक्टिंग के अलावा आपको क्या-क्या बहुत पसंद है?
मुझे बचपन से स्केचिंग करना बहुत पसंद है। मुझे गाना भी सुनने काफी पसंद है। मैं गाने सुनती रहती हूं। आजकल मुझे कुकिंग में भी काफी मजा आ रहा है।
दर्शकों के लिए कोई मैसेज?
पंचायत 2 को प्यार देने के लिए शुक्रिया। आगे के सीजन्स के लिए ऐसे ही आप लोग प्यार बरसाते रहें।