Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़वेब सीरीजOTT Weekend Watch Zee5 Top Trending Films And Web Series Abhishek Bachchan Rakul Preet Singh Manoj Bajpayee

OTT: बढ़ रही है ठंड, रजाई में बैठिए और वीकेंड पर बिंज वॉच कीजिए ये टॉप ट्रेंडिंग फिल्में व सीरीज

OTT Web Series: हर हफ्ते कई सारी वेब सीरीज और फिल्में ओटीटी पर रिलीज होती हैं। लेकिन, आज हम आपको उन वेब सीरीज और फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जो ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर ट्रेंड कर रही हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 17 Nov 2023 02:30 PM
share Share
Follow Us on
OTT: बढ़ रही है ठंड, रजाई में बैठिए और वीकेंड पर बिंज वॉच कीजिए ये टॉप ट्रेंडिंग फिल्में व सीरीज

ठंड का स्तर बढ़ गया है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण कई शहरों का तापमान गिरने लगा है। ऐसे में अगर वीकेंड पर आपका रजाई से बाहर निकलने का मन न करे और आप अपना समय बिंज वॉच करते हुए निकालना चाहें तो यहां दी गई लिस्ट आपके काम आ सकती है। इस लिस्ट में जी5 की टॉप ट्रेंडिंग फिल्मों और वेब सीरीज के नाम दिए गए हैं। अगर आपने अभी तक ये फिल्में और सीरीज नहीं देखी हैं तो आप वीकेंड पर इनका लुत्फ उठा सकते हैं।

घूमर
अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की फिल्म 'घूमर' की कहानी काफी इंस्पिरेशनल है। यह फिल्म सबकुछ खत्म होने के बाद शून्य से शुरू करने वाले क्रिकेटर की कहानी है। इस फिल्म में जहां अभिषेक बच्चन ने कोच की भूमिका निभाई है। वहीं सैयामी ने क्रिकेटर का रोल अदा किया है। उनके किरदार का नाम अनीना है जो एक उभरती हुई बैटर हैं। लेकिन, उनके साथ एक हादसा हो जाता है और वह अपना दायां हाथ खो देती हैं। अब क्या होगा? वह क्रिकेट कैसे खेलेंगी? ये कहानी उसी के बारे में है।

दुरंगा
सस्पेंस थ्रिलर, साइको ड्रामा और मर्डर मिस्ट्री वेब सीरीज 'दुरंगा' के दो सीजन रिलीज हो चुके हैं। 'दुरंगा' के सीजन 1 और सीजन 2, दोनों को काफी पसंद किया गया है। इस सीरीज में गुलशन देवैया, दृष्टि धामी, अमित साध समेत कई सारे कलाकार हैं। इस सीरीज की कहानी साइको सीरियल किलर समित पाटिल (गुलशन देवैया) के ईद-गिर्द घूमती है जिसकी पत्नी ईरा (दृष्टि धामी) पुलिस क्राइम ब्रांच में सीनियर इंस्पेक्टर है। 

तरला
हुमा कुरैशी की फिल्म 'तरला' की कहानी सेलिब्रिटी शेफ तरला दलाल पर आधारित है। इसमें तरला दलाल के प्रोफेशनल लाइफ के बारे में ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ के बारे में भी दिखाया गया है। 

सिर्फ एक बंदा काफी है
कोर्टरूम ड्रामा फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' में मनोज बाजपेयी ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है जिसकी शूटिंग जोधपुर में हुई है। इस फिल्म में एक ऐसे पॉवरफुल कथावाचक और संत की कहानी दिखाई गई है जिस पर एक बच्ची के यौन शोषण का आरोप लगा और पोक्सो एक्ट के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

छतरीवाली
ओएमजी-2 की ही तरह इस फिल्म में भी सेक्स एजुकेशन पर बात की गई है। फिल्म निर्माता ने सेफ सेक्स और सेक्स एजुकेशन की हिमायत करने वाली इस फिल्म को कॉमेडी ड्रामा के तौर पर पेश किया है। इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह, सुमित व्यास, राजेश तेलंग, सतीश कौशिक आदि मुख्य भूमिका में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें