फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment Web-seriesOTT Must Watch Web Series Weekend Binge Crime Drama Mystery Thriller Comedy Netflix Hotstar

OTT Must Watch: कॉमेडी, क्राइम-ड्रामा और मर्डर-मिस्ट्री...ओटीटी पर टॉप में चल रही हैं ये वेब सीरीज

OTT Must Watch Web Series: यदि आप वेब सीरीज लवर्स हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद टॉप वेब सीरीज के बारे में बताने वाले हैं।

OTT Must Watch: कॉमेडी, क्राइम-ड्रामा और मर्डर-मिस्ट्री...ओटीटी पर टॉप में चल रही हैं ये वेब सीरीज
Vartika Tolaniलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 02 Nov 2023 03:09 PM
ऐप पर पढ़ें

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर क्राइम-ड्रामा और मर्डर-मिस्ट्री देखने का यदि आपके अंदर कीड़ा है और सोच रहे हैं कि इस वीकेंड पर क्या देखें तो...यहां इसका सॉल्यूशन है। यहां टॉप 5 वेब सीरीज की लिस्ट दी गई है। इसमें कॉमेडी, मर्डर मिस्ट्री और क्राइम-ड्रामा वेब सीरीज के नाम हैं। इसके साथ ही इनकी कहानी और स्टार कास्ट की जानकारी भी दी गई है। यदि आपने अभी तक ये वेब सीरीज नहीं देखी हैं तो इस वीकेंड बिंज वॉच कर डालिए।

फर्जी 
'फर्जी' को ओटीटी पर काफी पसंद किया जा रहा है। ये एक ब्लैक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर सीरीज है। इस वेब सीरीज में शाहिद कपूर के साथ-साथ विजय सेतुपति, केके मेनन, राशि खन्ना और भुवन अरोड़ा मुख्य भूमिकाओं में हैं। ये वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।

फादर्स
कॉमेडी वेब सीरीज 'फादर्स' में तीन पिताओं की कहानी दिखाई गई है। कहानी कुछ ऐसी है कि श्रीवास्तव (मनोज जोशी), यादव (वीरेंद्र सक्सेना) और मेहता (राकेश बेदी) रिटायर हो चुके हैं और अब अपनी फैमिली के साथ समय बिताना चाहते हैं। लेकिन, नई पीढ़ी के साथ तालमेल बैठाने में उन्हें बहुत मुश्किल हो रही है। इस वेब सीरीज को आईएमडीबी पर 7.8 रेटिंग मिली है। इसे आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं।

दुरंगा 2 
अमित साध, दृष्टि धामी और गुलशन देवैया की वेब सीरीज 'दुरंगा' का दूसरा पार्ट रिलीज हो गया है। जी5 की ये वेब सीरीज ओटीटी पर टॉप पर ट्रेंड कर रही है। ये एक सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज है।

आखिरी सच
तमन्ना भाटिया की 'आखिरी सच' बुराड़ी कांड पर आधारित है। ये एक मर्डर-मिस्ट्री है। यदि आप इस वेब सीरीज को बिंज वॉच करना चाहते हैं तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर जाकर कर सकते हैं।

काला पानी
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'काला पानी' की कहानी कोरोना जैसी महामारी पर आधारित है। इस वेब सीरीज में मोना सिंह, आशुतोष गोवारिकर, अमेय वाघ, विकास कुमार, चिन्मय मंडलेकर आदि मुख्य भूमिकाओं में हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें