Freddy Look: कार्तिक आर्यन ने शेयर किया फिल्म का पोस्टर, देखकर बाहर आ जाएंगे जबड़े!
कार्तिक आर्यन की फिल्म फ्रेडी का पोस्टर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन नजर आ रहे हैं। पोस्टर काफी खतरनाक है और इसमें कार्तिक एक अलग अवतार में नजर आ रहे हैं। पोस्टर वायरल हो रहा है।

इस खबर को सुनें
कार्तिक आर्यन की फिल्म फ्रेडी की जबसे अनाउंसमेंट हुई है तबसे फिल्म को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। अब एक्टर ने फिल्म से अपना पोस्टर शेयर किया है। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि ये फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। फिल्म का पोस्टर काफी अलग है। इसमें कार्तिक आंखों में चश्मा पहने सीरियस एक्सप्रेशन दे रहे हैं। वहीं कार्तिक ने अपने हाथों पर एक नकली दांतों का जबड़ा पकड़ा हुआ है। इसके साथ ही उनके हाथ में पहने हुए ग्लव्स में खून लगा है। पोस्टर शेयर कर कार्तिक ने लिखा, डॉक्टर फ्रेडी गिनवाला। जल्द अपॉइंटमेंट्स शुरू होने वाले हैं। फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। फिल्म में कार्तिक के साथ अलाया फर्नीचरवाला लीड रोल में हैं। फिल्म को एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं।
इससे पहले कार्तिक ने एक और पोस्टर शेयर किया था जिसमें एक कछुआ है और उसके ऊपर दांतों का जबड़ा है और उसके अंदर गुलाब का फूल है। पोस्टर शेयर कर कार्तिक ने लिखा, धीरे और स्थिर तरीके से दौड़ जीत सकते हैं। तैयार हो जाएं फ्रेडी की दुनिया में आने के लिए।
फैंस इन पोस्टर्स को देखकर एक्टर की फिल्म को देखने के लिए अब और एक्साइटेड हो गए हैं। इसके साथ ही सभी कार्तिक की तारीफ कर रहे हैं। वे कमेंट कर कह रहे हैं कि जिस तरह की कार्तिक फिल्मों का च्वाइस कर रहे हैं इससे उनका ग्राफ और अच्छा होगा।
वैसे बता दें कि इसके अलावा कार्तिक शहजादा और सत्य प्रेम की कथा में नजर आने वाले हैं। शहजादा में वह कृति सेनन के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म वरुण धवन के भाई रोहित डायरेक्ट कर रहे हैं जो अगले साल फरवरी में रिलीज होगी। कार्तिक और कियारा पहले लुका छुपी में साथ में काम कर चुके हैं।
Bollywood Bhai Dooj: कार्तिक आर्यन ने छुए बहन के पांव, देखें बी टाउन की भाई दूज स्पेशल Photos
वहीं सत्य प्रेम की कथा में वह कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे। कार्तिक और कियारा इस फिल्म के जरिए दूसरी बार साथ में बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। इससे पहले दोनों सुपरहिट फिल्म भूल भुलैया में साथ में नजर आएंगे। ये फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था और इसके बाद कार्तिक टॉप एक्टर्स में से एक हो गए।