करीना कपूर से लेकर शिल्पा शेट्टी तक, ओटीटी पर जल्द डेब्यू करेंगे ये बड़े एक्टर्स
आने वाले दिनों में करीना कपूर, वरुण धवन और शिल्पा शेट्टी ओटीटी पर डेब्यू करने वाले हैं। उनकी फिल्मों और वेब सीरीज का ऐलान हो चुका है जो कि ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे।
कोरोना काल के बाद ओटीटी की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। अब मेकर्स पहले से तय कर लेते हैं कि उन्हें फिल्म सिनेमाघरों के लिए बनानी है या फिर ओटीटी के लिए। लोगों के लिए अब फिल्मों और सीरियल के साथ वेब सीरीज का भी ऑप्शन है। पिछले कुछ सालों में कई बड़े एक्टर्स ने ओटीटी पर डेब्यू किया है। यहां रिलीज हुई फिल्मों और वेब सीरीज की कहानी में ज्यादा प्रयोग देखे जाते हैं। अलग तरह की कहानियां होती हैं, क्रिएटिविटी की ज्यादा छूट है और बॉक्स ऑफिस का दबाव भी नहीं होता। आने वाले दिनों में कई बड़े नाम ओटीटी पर कदम रखने वाले हैं। इस रिपोर्ट में उन्हीं के बारे में बताते हैं।
करीना कपूर
करीना कपूर सुजॉय घोष की फिल्म 'जाने जां' से डेब्यू करने वाली हैं। इसमें वह माया डिसूजा की भूमिका में जो सिंगल मदर है। करीना के अलावा फिल्म में जयदीप अहलावत और विजय वर्मा हैं। फिल्म 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
अनन्या पांडे
अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'कॉल मी बी' से अनन्या पांडे अपना ओटीटी डेब्यू करने वाली हैं। इसमें वह एक अमीर बिगड़ैल लड़की बनी हैं जिसे उसके परिवार ने अलग कर दिया। इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। अभी रिलीज की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।
वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु
प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मेडेन स्टारर 'सिटाडेल' इस साल रिलीज हुई। इसके हिंदी रुपांतरण में वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु हैं। यह वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी जिसे राज और डीके निर्देशित करेंगे।
वाणी कपूर
यशराज बैनर की क्राइम थ्रिलर सीरीज 'मंडला मर्डर्स' से वाणी कपूर डेब्यू करेंगी। उन्होंने इसे अपनी अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका बताया। उनका कहना है दर्शक उन्हें एक अलग रूप में देखेंगे।
सारा अली खान
धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' में सारा अली खान 1940 के दशक की एक स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका निभाती नजर आएंगी। उनके किरदार का नाम उषा मेहता है। सारा ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए डायरेक्टर कन्नन अय्यर का धन्यवाद किया था।
शिल्पा शेट्टी और सिद्धार्थ मल्होत्रा
रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स अब ओटीटी पर लेकर आ रही हैं। इंडियन पुलिस फोर्स वेब सीरीज में शिल्पा शेट्टी और सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं। वेब सीरीज इस साल दिवाली के आस-पास अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।