अपूर्वा मखीजा की 41 करोड़ है नेटवर्थ? वायरल दावे पर बोलीं रिबेल किड; 'मेरी मां पूछ रही हैं...'
सोशल मीडिया पर खबर वायरल हो रही है कि रिबेल किड अपूर्वा मखीजा की नेटवर्थ 41 करोड़ है। अब रिबेल किड यानी अपूर्वा मखीजा ने इस वायरल खबर पर रिएक्ट किया है। अपूर्वा का कहना है कि उनके पास इतना पैसा नहीं है।

द ट्रेटर्स में नजर आईं अपूर्वा मखीजा इन दिनों खबरों में बनी हुई हैं। अपूर्वा को लेकर सोशल मीडिया पर खबर वायरल हो रही थी कि उनकी नेटवर्थ 41 करोड़ है। अब इस दावे पर अपूर्वा मखीजा ने रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि उनके पास इतना पैसा नहीं है। अपूर्वा ने कहा कि वो 41 करोड़ का वन टेंथ भी नहीं कमा पा रही हैं।
41 करोड़ की नेटवर्थ पर क्या बोलीं अपूर्वा मखीजा
बॉलीवुड बबल के साथ खास बातचीत में अपूर्वा मखीजा ने कहा, “मैं हर जगह हूं, लेकिन मेरी नेटवर्थ 41 करोड़ के आसपास भी नहीं है। मैं उसका वन टेंथ भी नहीं कमा पा रही हूं।” अपूर्वा ने कहा ये खबर देखकर मेरी मां भी हैरान थीं। वो मुझसे सवाल पूछ रही थीं।
अपूर्वा की मां ने पूछे सवाल
अपूर्वा ने कहा, "मेरी मां ने मुझे स्क्रीनशॉट भेजा और पूछा कि कहां है ये सारा पैसा? क्यों नहीं हम घर खरीद पा रहे हैं? मैंने उनसे पूछा कि वो ठीक तो हैं। नहीं हैं हमारे पास इतना सारा पैसा।"
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अपूर्वा ने कहा, “कोई भी ब्रैंड मुझे उतना पैसा नहीं दे रही है, जितना मैं चाहती हूं। कोई मेरे रेट्स को मान नहीं रहा है। मुझे क्या परवाह कि किसी ने अचानक मेरी नेटवर्थ 41 करोड़ लिख दी। लोग क्या सोचेंगे?”
अपूर्वा बोलीं- ये कपड़े भी भाड़े के हैं
अपूर्वा ने बातचीत के दौरान मजाक करते हुए कहा, "ये कपड़े भी भाड़े के हैं। ये खत्म होने के बाद मुझे वापस करने हैं। मेरी हील्स देखिए, कितनी गंदी हैं। हील्स मैंने कई दिनों से साफ नहीं की हैं। मेरे नाखून नकली हैं, घड़ी 20 हजार रुपये की है, और ये सबसे महंगी चीज है जो मैंने पहनी है। लेकिन 41 करोड़ पागलपन है। जिस पल मैंने 10 करोड़ कमा लिए, मैं रिटायर हो जाउंगी।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।