Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़वेब सीरीजPanchayat Actor Aasif Khan Discharged From Hospital says he did not suffer heart attack
पंचायत एक्टर आसिफ खान को नहीं आया था हार्ट अटैक, अस्पताल से डिसार्ज होकर बताई सच्चाई

पंचायत एक्टर आसिफ खान को नहीं आया था हार्ट अटैक, अस्पताल से डिसार्ज होकर बताई सच्चाई

संक्षेप: पंचायत एक्टर आसिफ खान अस्पताल से डिसार्ज हो चुके हैं। अस्पताल से डिसार्ज होने पर आसिफ खान ने बताया कि उन्हें हार्ट अटैक नहीं हुआ था। आसिफ खान ने पंचायत में दामाद जी का किरदार निभाया था। 

Fri, 18 July 2025 06:19 AMHarshita Pandey लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

पंचायत एक्टर आसिफ खान उर्फ दामाद जी पिछले दिनों अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। कहा जा रहा था कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। हालांकि, अब आसिफ खान अस्पताल से डिसार्ज हो चुके हैं। अस्पताल से छुट्टी पाने के बाद आसिफ खान ने बताया कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। उन्होंने बताया कि वो बिलकुल फिट हैं। उन्होंने ये भी बताया कि वो किस वजह से अस्पताल में भर्ती हुए थे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

आसिफ को नहीं आया था हार्ट अटैक

टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में आसिफ खान ने बताया, “सबसे पहले तो मैं ये साफ करना चाहता हूं कि मुझे हार्ट अटैक नहीं आया था। वो गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स बीमारी थी। लक्षण दिल के दौरे जैसे लग रहे थे, लेकिन मैं पूरी तरह फिट हूं।”

राजस्थान से मुंबई गाड़ी चलाकर आए थे आसिफ

ये घटना तब हुई जब आसिफ खान अपने घर राजस्थान से मुंबई तक ड्राइव करके आए थे। उस शाम को, उन्हें सीने में दर्द हुआ और वो बेहोश हो हए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके भर्ती होते ही ये दावा किया जा रहा था कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। हार्ट अटैक की खबरों से फैंस काफी परेशान थे। अब एक्टर ने साफ कर दिया है कि उन्हें हार्ट अटैक नहीं आया था।

डॉक्टर्स ने क्या दी सलाह

मेडिकल टेस्ट के बाद डॉक्टर्स ने आसिफ खान को लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करने को कहा है, खासकर उनकी डाइट में बदलाव करने को कहा है। उन्हें डॉक्टर्स ने दाल बाटी खाने को मना किया है, नॉनवेज खाने को कम करने को कहा है और ज्यादा वर्क आउट करने की सलाह दी है।

अस्पताल में भर्ती होने के बाद आसिफ खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला था। उन्होंने लिखा था, "पिछले 36 घंटों में ये देखकर (अस्पताल का कमरा) एहसास हुआ कि जीवन बहुत छोटा है, एक भी दिन को यूं ही न लें। पलभर में सबकुछ बदल सकता है। आपके पास जो कुछ भी है और आप जो हैं, उसके लिए आभारी रहें। याद रखें कि आपके लिए कौन ज्यादा जरूरी है और हमेशा उनकी कद्र करें। लाइफ एक गिफ्ट है और हम धन्य हैं।"

Harshita Pandey

लेखक के बारे में

Harshita Pandey
हर्षिता पांडेय लाइव हिन्दुस्तान में एंटरटेनमेंट सेक्शन में काम कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव है। इससे पहले वह आज तक में काम कर चुकी हैं। एंटरटेनमेंट के अलावा मेंटल हेल्थ की खबरों में रुचि रखती हैं। काम से इतर वह अपना अधिकांश वक्त फिल्में देखने में बिताती हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।