Heeramandi: प्यार, ताकत और आजादी की कहानी है हीरामंडी; देखिए तवायफों पर बनी सीरीज की पहली झलक
Netflix Web Series Heeramandi: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ की पहली झलक सामने आ गई है। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने एक मिनट का वीडियो जारी कर स्टारकास्ट की झलक दिखाई है। यहां देखिए वीडियो।
Heeramandi First Look: नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ की पहली झलक सामने आ गई है। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस वेब सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल हैं। अभी तक मेकर्स ने वेब सीरीज की रिलीज डेट तो अनाउंस नहीं की है, लेकिन गुरुवार के दिन एक मिनट का वीडियो जारी कर इन एक्ट्रेसेस की पहली झलक जरूर दिखा दी है।
वीडियाे में दिखाई भव्य सेट की झलक
नेटफ्लिक्स द्वारा जारी किए गए इस वीडियो में न कोई डायलॉग है और न ही कोई कहानी दिखाई गई है। इस वीडियो में तवायफ बनीं मनीषा, सोनाक्षी, अदिति, ऋचा, संजीदा और शर्मिन का लुक और हीरामंडी के सेट की पहली झलक दिखाई गई है। दिखाया गया है कि कैसे हीरामंडी में तवायफें भी रानियाें की तरह रहा करती थीं। उनके शान-ओ-शौकत का नजारा दिखाया गया है।
इस सीरीज के बारे में क्या बोले संजय लीला भंसाली
पिछले साल वेब सीरीज के निर्देशक संजय लीला भंसाली ने एएनआई को दिए बयान में कहा था, “एक फिल्म निर्देशक के तौर पर मेरे लिए 'हीरामंडी' बहुत महत्वपूर्ण वेब सीरीज है। ये मेरे करियर का मील का पत्थर साबित हो सकती है।" उन्होंने ये भी बताया था कि उनकी यह वेब सीरीज लाहौर में बसे वेश्याओं की गाथा पर आधारित है। उन्होंने कहा था, "ये एक बहुत बड़ी सीरीज है; इसलिए मैं इसके लिए उत्साहित भी हूं और थोड़ा घबराया हुआ भी हूं।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।