OTT Release: मर्डर, सस्पेंस और कॉमेडी…कुछ ऐसा होगा आपका ये हफ्ता; रिलीज हो रही हैं ये फिल्में और वेब सीरीज
OTT Upcoming Web Series & Films: 11 मार्च से लेकर 17 मार्च तक, ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और जी5 पर कई सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं।

ओटीटी पर रिलीज होने वालीं वेब सीरीज और फिल्मों की लिस्ट सामने आ गई है। इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वालीं वेब सीरीज और फिल्मों की लिस्ट में मर्डर, सस्पेंस और कॉमेडी जैसे जॉनर शामिल हैं। यदि आप इस तरह के जॉनर वाला कंटेंट देखना पसंद करते हैं तो यहां दी गई लिस्ट के जरिए अपनी वॉचलिस्ट को अपडेट कर दीजिए और वीकेंड पर अपनों के साथ बिंज वॉच का प्लान बनाइए।
मर्डर मुबारक
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'मर्डर मुबारक' रॉयल दिल्ली क्लब में हुए एक मर्डर की जांच पर आधारित है। होमी अदजानिया के निर्देशन में बनी इस वेब सीरीज में पंकज त्रिपाठी, सारा अली खान, विजय वर्मा, डिंपल कपाड़िया, करिश्मा कपूर और संजय कपूर जैसे कलाकार हैं। यह वेब सीरीज 15 मार्च के दिन रिलीज होगी।
बिग गर्ल्स डोंट क्राई
अमेजन प्राइम वीडियो पर पूजा भट्ट की वेब सीरीज 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' आने वाली है। नित्या मेहरा, सुधांशु सरिया, करण कपाड़िया और कोपल नैथानी के निर्देशन में बनी यह वेब सीरीज 14 मार्च के दिन ओटीटी पर दस्तक देगी। इस वेब सीरीज में पूजा के अलावा राइमा सेन, अवंतिका वंदनपु, जोया हुसैन और मुकुल चड्डा हैं।
मैं अटल हूं
बॉक्स ऑफिस पर 7.95 करोड़ रुपये की कमाई करने के बाद अब 'मैं अटल हूं' ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। जी5 ने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए यह जानकारी दी है कि पंकज त्रिपाठी की यह फिल्म 14 मार्च से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म में पंकज के अलावा पीयूष मिश्रा, रमेश कुमार सेवक, दया शंकर पांडे, प्रमोद पाठक, पायल नायर, राजेश खत्री समेत कई सारे एक्टर्स हैं।
ब्रमायुगम
ममूटी की हॉरर फिल्म 'ब्रमायुगम' भी इसी हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को आईएमडीबी पर 8.4 रेटिंग मिली है और यह 15 मार्च के दिन हिंदी समेत पांच भाषाओं में सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी।
हनुमान
बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्म 'हनुमान' अब ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। तेजा सज्जा की यह फिल्म पहले 8 मार्च के दिन जी5 पर दस्तक देने वाली थी, लेकिन अब 16 मार्च से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करेगी।
लाल सलाम
लापरवाह शहरवासी के इर्द-गिर्द घूमती फिल्म 'लाल सलाम' 15 मार्च के दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन ऐश्वर्या रजनीकांत ने किया है और इस फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत ने मुख्य भूमिका निभाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।