सिनेमा लवर्स के लिए ये हफ्ता शानदार रहने वाला है। इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर शानदार फिल्में और सीरीज रिलीज होने जा रही हैं। नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते आपको हॉरर से लेकर कॉमेडी और डॉक्यूसीरीज तक तमाम चीजें देखने को मिलेंगी। इस लिस्ट में द ग्रेट इंडियन कपिल शो का नाम भी शामिल है। कपिल शर्मा शो के दूसरे सीजन के साथ नेटफ्लिक्स पर वापसी करने जा रहे हैं। फैंस इसको लेकर काफी उत्साहित है। वहीं, इस हफ्ते बिल गेट्स की एक डॉक्यू सीरीज भी रिलीज होने जा रही है।
मॉन्स्टर: द स्टोरी ऑफ़ लायल और एरिक मेनेंडेज: यह सीरीज सच्ची घटनाओं पर आधारित एक वेब सीरीज होगी। यह सीरीज मेनेंडेज भाइयों के जीवन के बारे में बताएगी जिन्होंने साल 1989 में अपने माता-पिता की हत्या कर दी थी। यह सरीजी 19 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है।
हिज थ्री डॉटर्स: इस सीरीज में आप तीन बिछड़ी बहनों की कहानी देखेंगे जो न्यूयॉर्क में अपने बीमार पिता से मिलने आती हैं। यह सीरीज शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। यह कहानी आपको जरूर भावुक कर देगी।
द ग्रेट इंडियन कपिल शो: द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। अब यह शो 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रहा है। इस बार शो में गेस्ट के रूप में आपको आलिया भट्ट, देवरा पार्ट 1 की कास्ट और भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य नजर आनेवाले हैं।
व्हॉट नेक्सट? द फ्यूचर विद बिल गेट्स: यह एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज होगी। इसमें बिल गेट्स फ्यूचर के बारे में बात करते नजर आएंगे। बिल गेट्स एआई से लेकर ग्लोबल वार्मिंग जैसी तमाम चीजों के बारे में अपनी राय रखते नजर आएंगे।
ईविल डेड राइज: यह एक अमेरिकी हॉरर फिल्म है जो इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म शनिवार को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।
इन फिल्मों और सीरीज के अलावा नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते लाइव फ्रॉम द अदर साइड विद टायलर हेनरी (18 सितंबर), ग्रेव टॉर्चर (16 सितंबर), फास्ट एंड फ्यूरियस X (18 सितंबर और अनसंग हीरो (16 सितंबर) रिलीज होंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।