Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजMirzapur 3 Bonus Episode Ali Fazal Guddu Pandit teases return of stud guy Fans speculate its Divyenndu Munna bhaiya

Mizapur 3: ‘मिर्जापुर 3’ में होगी मुन्ना भैया की वापसी! इसी महीने आएगा नया एपिसोड, यहां देखिए वीडियो

  • Mirzapur 3 Bonus Episode: गुड्डू भैया एक बार फिर मिर्जापुर में भौकाल लाने वाले हैं। देखिए ये नया वीडियो।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 Aug 2024 12:50 PM
हमें फॉलो करें

अमेजन प्राइम वीडियो ने ‘मिर्जापुर’ के फैंस को खुश कर दिया है। दरअसल, अमेजन प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी कर ‘मिर्जापुर 3’ के बोनस एपिसोड का ऐलान किया है। जी हां, अभी तक ‘मिर्जापुर 3’ की कहानी खत्म नहीं हुई। ये कहानी बोनस एपिसोड में खत्म होगी। आइए जानते हैं कि ये एपिसोड कब रिलीज होने वाला है और इस एपिसोड में क्या दिखाया जाने वाला है।

बोनस एपिसोड में मिलेगा सरप्राइज

‘मिर्जापुर 3’ जुलाई में रिलीज हुई थी। 10 एपिसोड में से 9 एपिसोड में कालीन भैया संत बनकर घूम रहे थे। वहीं 10वें एपिसोड में उन्होंने बवाल काट दिया। अब कहा जा रहा है कि 11वें एपिसोड (बोनस एपिसोड) में कालीन भैया का रौद्र रूप और मुन्ना भैया की झलक देखने को मिलेगी। अब आप सोच रहे होंगे कि तीसरे सीजन की शुरुआत में ही दिखा दिया गया था कि मुन्ना भैया की मौत हो गई है तो फिर बोनस एपिसोड में उनकी झलक कैसे दिखेगी?

ऐप पर पढ़ें