Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजIC 814 The Kandahar Hijack Netflix To Add Disclaimer With Hijackers Real And Code Names

IC 814 The Kandahar Hijack : नेटफ्लिक्स ने सुधारी गलती, ओपनिंग डिस्क्लेमर में हाइजैकर्स के असली नाम करेगी शामिल

अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित आईसी 814 द कंधार हाइजैक सीरीज को लेकर काफी विवाद हो रहा है। सीरीज में हाइजैकर्स के कोड नाम को लेकर बहुत विवाद हो गया है

IC 814 The Kandahar Hijack : नेटफ्लिक्स ने सुधारी गलती, ओपनिंग डिस्क्लेमर में हाइजैकर्स के असली नाम करेगी शामिल
Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 01:31 PM
हमें फॉलो करें

नेटफ्लिक्स की हाल ही में रिलीज हुई सीरीज आईसी 814 द कंधार हाइजैक सीरीज में हाइजैकर्स के कोड नाम को लेकर विवाद में फंस गई है। यह शो जो 1999 में हुई इंडियन एयरलाइन्स हाइजैकिंग फ्लाइट पर आधारित है इसमें हाइजैकर्स के कुछ कोड नोम रखे थे जैसे बर्गर, डॉक्टर, भोला, शंकर और चीफ। अब शंकर और भोला नाम को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ती जताई है। इन सब विवाद के बाद अब नेटफ्लिक्स ने एक बड़ा फैसला लिया है।

क्या जारी किया नेटफ्लिक्स ने स्टेटमेंट में

दरअसल, नेटफ्लिक्स ने अनाउंस किया कि वे सीरीज के शुरू के डिस्क्लेमर में आतंकवादियों के रियल लाइफ नाम अपडेट करेंगे। नेटफ्लिक्स इंडिया के वाइस प्रेजिडेंट मोनिका शेरगिल ने स्टेटमेंट जारी किया है जिसमें लिखा है, 1999 में इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट 814 के हाइजैकिंग से अपरिचित दर्शकों के लिए ओपनिंग डिस्कलेमर अपडेट कर दिया है जिसमें रियल और कोडनेम बताए हैं हाइजैकर्स के। कोड नेम वही होंगे सीरीज में जो रियल में इस्तेमाल हुए थे। भारत में कहानी कहने की एक समृद्ध संस्कृति है और हम इन कहानियों और उनके प्रामाणिक प्रतिनिधित्व को प्रदर्शित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

क्यों हुआ विवाद

बता दें कि अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित इस सीरीज के खिलाफ सुरजित सिंह यादव नाम के शख्स ने पीआईएल फाइल की इस सीरीज के बैन के लिए। इस पीआईएल में आरोप लगाया गया कि सीरीज में हाइजैक्स को हिंदी नाम भोला और शंकर दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक रूप से गलत था। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इसके खिलाफ आवाज उठाई और बायकॉटबॉलीवुड और बायकॉटनेटफ्लिक्स हैशटैग ट्रेंड होने लगा।

मुकेश ने दी सफाई

हालांकि कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने सीरीज का बचाव किया और कहा कि उनकी रिसर्च बिल्कुल सही थी। उन्होंने कहा, मैंने कई ट्वीट्स पढ़े हाइजैकर्स के नाम को लेकर। हमने बिल्कुल सही रिसर्च की थी। वो लोग यही निकनेम या फेकनेम यूज किए थे। थैंक्यू मेरी टीम को और स्पेशयली अनुभव सिन्हा को जिन्होंने हमें ट्रस्ट किया।

सीरीज की बात करें तो इसमें विजय वर्मा, पत्रलेखा, दीया मिर्जा, राजीव ठाकुर, अर्विंद स्वामी, पंकज कपूर, अमृता पूरी, नसीरुद्दीन शाह, मनोज पाहवा, कुमद मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव, सुशांत सिंह, दिब्येंदु भट्टाचार्य भी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें