Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजHeeramandi Director Sanjay Leela Bhansali Gives the Biggest Role to These Unemployed Actors

Heeramandi: बेरोजगार एक्टर्स के लिए मसीहा बने संजय लीला भंसाली, रुके करियर को दिया सबसे बड़ा रोल

  • डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने अपनी वेब सीरीज हीरामंडी में दिया इन बेरोजगार एक्टर्स को उनके करियर का सबसे बड़ा रोल, मसीहा बन चमकाएंगे किस्मत।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानWed, 10 April 2024 11:25 AM
share Share
Follow Us on

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी का ट्रेलर देखने के बाद फैंस स्क्रीन पर देखने का इंतजार कर रहे हैं। तवायफ़ों के जीवन को एक अलग नज़रिए से दिखाती इस सीरीज में अब तक की सबसे शानदार कास्ट नज़र आने वाली है। सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, अदिति राव हैदरी और शरमिन सहगल अहम किरदार में नज़र आयेंगी। इन एक्ट्रेस को हीरामंडी की तवायफ़ों के किरदार में मुल्क की आज़ादी की लड़ाई लड़ते देखना मज़ेदार होने वाला है। लेकिन ट्रेलर में और भी ऐसे शानदार एक्टर्स हैं जिन्हें संजय लीला भंसाली ने अपनी इस सीरीज में काम दे कर खास बना दिया है। सीरीज में कई ऐसे एक्टर्स नज़र आने वाले हैं जो सालों से घर पर बेरोजगारों की तरह बैठे थे। ऐसे में संजय लीला भंसाली उनके लिए मसीहा बन कर आये।

 

फरदीन खान

फरदीन खान लंबे वक़्त से बड़े पर्दे से गायब चल रहे थे। पहले उन्हें अपने बढ़े हुए वजन की वजह से ट्रोल होना पड़ा और फिर काम न मिलने की वजह से। लेकिन एक्टर ने अपना वजन कम करने के बाद अब संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में वली मोहम्मद के किरदार में नज़र आने वाले हैं।

 

 

 

शेखर सुमन

शानदार एक्टर शेखर सुमन बिग बॉस 16 को होस्ट करते दिखे थे। इसके अलावा उनके पास लंबे समय से कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं था। लेकिन अब शेखर सुमन को उनके करियर के सबसे शानदार रोल में देखे जाने का इंतजार हो रहा है। हीरामंडी के ट्रेलर में शेखर सुमन का किरदार जुल्फिकर फैंस को हैरान कर रहा है।

 

अध्ययन सुमन

शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन के पास भी उनकी पहली फिल्म जो साल 2008 में आई थी के बाद कोई बड़ा काम नहीं था। एक्टर ने एकाध प्रोजेक्ट किये लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। ऐसे में संजय लीला भंसाली एक्टर के लिए मसीहा बन कर आये हैं। एक्टर हीरामंडी में ज़ोरावर के किरदार में नज़र आयेंगे जो लज्जो के प्यार में डूबे दिखेंगे।

 

फरीदा जलाल

फरीदा जलाल को हिंदी फिल्मों में 60 के दशक से देखा जा रहा है। एक्ट्रेस ने सुपरस्टार राजेश खन्ना की माशूका से लेकर शाहरुख़ खान की माँ, दादी का किरदार निभा कर पॉपुलैरिटी बटोरी। एक्ट्रेस को आखिरी बार हिना खान के साथ फिल्म लाइन जो 2021 में देखा गया था। अब फरीदा जलाल तवायफ़ों की बस्ती हीरामंडी में नज़र आने वाली हैं।

 

फरीदा जलाल

ताहा शाह

ताहा शाह सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। एकाध फिल्म और सीरीज में भी एक्टर को देखा गया है। लेकिन ताहा को वो पहचान नहीं मिली। लंबे वक़्त तक बिना काम के भी गुजारा करना पड़ा है। अब ऐसे में संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज में उनका किरदार ताजदार उन्हें नई पहचान देने का काम कर रहा है।

संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी ये वेब सीरीज हीरामंडी 1 मई से नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें