Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीzeishan quadri on bigg boss 19 contestant taanya mittal lying in bb19 house
जीशान कादरी ने बताई तान्या मित्तल की असलियत, बोले- जो बोल रहे हैं कि झूठ बोलती है...

जीशान कादरी ने बताई तान्या मित्तल की असलियत, बोले- जो बोल रहे हैं कि झूठ बोलती है...

संक्षेप: बिग बॉस 19 में जीशान कादरी कुछ खिलाड़ियों के काफी क्लोज थे, इनमें तान्या मित्तल और नीलम का भी नाम शामिल था। अब घर से बेघर होने के बाद उन्होंने तान्या मित्तल के बारे में खुलकर बात की है।

Tue, 14 Oct 2025 06:41 AMPuneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो का 19वां सीजन शुरू हुए तकरीबन 7 हफ्ते बीत चुके हैं और बीते 'वीकेंड का वार' में वोटों की कमी के चलते जीशान कादरी घर से बेघर हो गए। 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसी फिल्में लिख चुके जीशान कादरी को घर का मास्टरमाइंड कहा जा रहा था, लेकिन ज्यादातर वक्त राजनीति में ही लगे रहने और गेम का सम्मान नहीं करना शायद उन्हें भारी पड़ा। घर के भीतर जीशान तान्या, नीलम, शहबाज, अमाल और हालिया वक्त में मालती चाहर के भी करीबी बन गए थे। अब घर से बाहर आने के बाद एक इंटरव्यू में उन्हें चर्चित कंटेस्टेंट तान्या मित्तल के बारे में खुलकर बोला है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

झूठ वाली बात पर बोले जीशान

टेली टॉक इंडिया के साथ बातचीत में जीशान कादरी ने कहा, "जो बोल रहे हैं कि झूठ बोलती है, क्योंकि वो उनका देख भी रहे हैं और यहां पर सच्चाई भी पता कर रहे हैं। तभी तो वो बोल पा रहे हैं कि सच बोल रही है या झूठ बोल रही है। नंबर 2 यह कि जब मैं घर के भीतर था तो मेरी और तान्या की अच्छी बॉन्डिंग थी। जब मुझे 103 फीवर हो गया था तो उस लड़की ने और शहबाज ने मेरी ड्यूटी निभाई। मेरा ख्याल रखा और मेरी सेवा की। मेरा उसके साथ एक वन टू वन मेंटर था, मैं कई बार उससे मजे भी लेता था।"

जीशान बोले- आकर जबाव दो

जीशान कादरी ने कहा कि वो कई बार तान्या मित्तल को समझाया भी करते थे और कई बार वो भी आकर उनके कंधे पर सिर रखकर रो लिया करती थीं। तान्या ने एक बार कह दिया था कि एकतरफा रिश्ता है, आप मुझे बहन नहीं मानते हो, मैं आपको भाई मानती हूं। तब मैंने (जीशान ने) कहा था कि मैं क्यों नहीं मानूंगा, तू है मेरी बहन। जीशान ने कहा कि जब भी तान्या बाहर आएंगी तो वह उससे उसी तरह मिलेंगे। राइटर ने लिखा- वो कल भी आएगी तो मैं उससे वैसे ही मिलूंगा, तूने जो अंदर बोला झूठ बोला, सच बोला, बाहर बोला नहीं बोला, बाहर की जनता है, मीडिया है, जवाब दो।"

जीशान से नहीं मिली थीं तान्या

बता दें की जीशान कादरी के एविक्शन के वक्त तान्या उनसे मिली नहीं थीं और यह बात काफी हाइलाइट हुई थी। हालांकि जीशान के जाने के बाद तान्या कई बार कोनों में बैठकर रोती जरूर नजर आईं। जीशान के एविक्शन के बाद घर का काफी पॉपुलर ग्रुप बिखरता नजर आ रहा है, लेकिन अब देखना यह है नॉमिनेटेड खिलाड़यों में अब इसके बाद किसे घर का रास्ता देखना पड़ेगा।

Puneet Parashar

लेखक के बारे में

Puneet Parashar
डिजिटल जर्नलिज्म में तकरीबन 8 साल से पुनीत एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रहे हैं। जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन्स से ग्रेजुएशन करने के बाद एक साल राजस्थान पत्रिका में काम किया। इसके बाद जनसत्ता, आज तक और जी न्यूज जैसे मीडिया संस्थानों में काम करते हुए अपनी स्किल्स को बेहतर किया। पिछले ढाई साल से पुनीत लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़े हुए हैं और आगे भी पाठकों को मनोरंजन जगत से जुड़ी दिलचस्प और चटपटी खबरें देते रहने का प्रयास जारी है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।